22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: बड़ा ट्विस्‍ट! कीर्ति को आदित्‍य के साथ कार में देख चौंक जायेगी नायरा

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert naira spots keerthi with aditya instead of naksh big twist upcoming episode bud: सीरीयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है. आनेवाले एपिसोड में एक चौंकानेवाला मोड़ आनेवाला है. कार्तिक नायरा को बाजार में उतार देता है. बाजार की ओर जाते समय कीर्ति और आदित्य को कार में एक साथ देखती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है. आनेवाले एपिसोड में एक चौंकानेवाला मोड़ आनेवाला है. कार्तिक नायरा को बाजार में उतार देता है. बाजार की ओर जाते समय कीर्ति और आदित्य को कार में एक साथ देखती है.

नायरा दोनों को एक साथ देखकर उलझन में पड़ जाती है. अचानक कार्तिक उसी समय नायरा को उसका फोन वापस करने आता है जिससे उसका ध्‍यान भटक जाता है. वह आदित्य के बारे में कार्तिक को बतानेवाली होती है लेकिन दोनों अचानक गायब हो जाते हैं.

दूसरी ओर कीर्ति यह सोचकर परेशान हो जाती है कि क्या नायरा और कार्तिक ने उन्हें एक साथ देखा था. तो कीर्ति, नक्ष और सभी से क्या छिपा रही है? नायरा कीर्ति पर शक करेगी और सोचेगी कि वह सब से क्या छिपा रही है. नायरा हैरान हो जाएगी क्योंकि वह जानती है कि आदित्य ने कार्तिक और उसके जिंदगी में कितनी परेशानियां पैदा की थी. क्या कीर्ति आदित्य के साथ कार्तिक और नायरा के खिलाफ कुछ प्‍लान बना रही है, या फिर किसी दबाव में है?सीरियल में आगे क्या होगा? इसका पता तो आनेवाले एपिसोड में ही चल पायेगा.

Also Read: Aladdin Spoiler Alert: अलादीन और यासमीन का सफर खत्‍म, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

नायरा का अगला कदम क्या होगा? क्या वह आदित्य से भिड़ जाएगी? क्या आदित्य नायरा, कार्तिक, नक्ष और कीर्ति की जिंदगी में तबाही मचा पाएगा? क्या नक्श और कीर्ति के रिश्ते में खटास आएगी? कई सवाल उभर कर सामने आते हैं, लेकिन उत्तर ये रिश्ता क्या कहलाता है के आगामी एपिसोड में मिलेंगे.

दूसरी तरफ शो में नये किरदार छोरी की गोयनका हाउस में इंट्री कर चुकी है. वह इस परिवार के सभी लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रही है. लेकिन परिवारवाले उसकी इस सच्चाई से अनजान हैं. कार्तिक और नायरा ने मान लिया है कि उनकी बेटी मर चुकी है लेकिन उन्‍हें पता नहीं है कि वह जिंदा है और उनके सामने है. नायरा छोरी से एक जुड़ाव महसूस करती है. बता दें कि नायरा इस बात को छुपाने की पूरी कोशिश कर रही है कि मनीष और नायरा की कार का एक्‍सीडेंट उस लड़की छोरी की वजह से हुआ है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें