10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: बड़ा ट्विस्‍ट! आदित्‍य को पार्क में देख लेगी नायरा, खुल जायेगा कृष का राज

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert naira grabs aditya collar asks reveal the real truth upcoming episode bud: टीवी सीरीयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक चौंकाने वाला मोड़ आयेगा. पहले यह देखा गया था कि नायरा, नक्ष और गयू एक आउटिंग प्लान करते हैं. वे एक पार्क में जाते हैं जहां कीर्ति और छोरी भी उनके साथ जाते हैं. आदित्य, छोरी और कीर्ति की बातचीत को सुनकर पार्क में पहुंच जाता है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में एक चौंकाने वाला मोड़ आयेगा. पहले यह देखा गया था कि नायरा, नक्ष और गयू एक आउटिंग प्लान करते हैं. वे एक पार्क में जाते हैं जहां कीर्ति और छोरी भी उनके साथ जाते हैं. आदित्य, छोरी और कीर्ति की बातचीत को सुनकर पार्क में पहुंच जाता है.

आदित्य एक बार फिर कीर्ति को ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है. नायरा को आदित्य को एक्‍सपोज करने का मौका मिलता है. नायरा आदित्य के कॉलर पकड़ लेती है और उसे अपने ब्लैकमेल ड्रामे के पीछे की असली सच्चाई को बताने के लिए कहती है.

नायरा का मानना है कि आदित्य हमेशा एक बुरा आदमी रहा था, लेकिन इस बार वह कीर्ति की चिंता करती हैं. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि क्‍या आदित्‍य नायरा को सच्‍चाई बतायेगा. आदित्य अपने गंदे इरादों के साथ वापस आ गया है. उसका मुख्य मकसद कीर्ति से कृष को छीनना है. दरअसल कृष, आदित्य और कीर्ति का बच्चा है और वह अब कीर्ति को ब्लैकमेल कर रहा है.

नायरा को पहले से इस बात का शक है कि कोई तो ऐसी वजह से है जिससे वह छुप छुपकर आदित्‍य से मिल रही हैं. वह कीर्ति और नायरा को दो बार चुपके चुपके मिलते हुए पकड़ चुकी है. वह कीर्ति से लगातार जानने की कोशिश कर रही है कि क्‍यों वह नक्ष को धोखा देकर आदित्‍य से मिल रही है जबकि वह यह जानती है कि आदित्‍य पहले भी उनकी शादीशुदा जिंदगी में जहर घोल चु‍का है.

बता दें कि नायरा, कीर्ति को आदित्‍य के साथ उसे कैफे में देख चुकी है. दोनों को एकसाथ यूं चोरी-छुपे मिलता देख नायरा सोच में हैं. वह यह समझ नहीं पाती कि कीर्ति, नक्ष के साथ ऐसा क्‍यों कर रही है. वह कीर्ति के सामने आकर खड़ी हो जाती है और उससे आदित्‍य के बारे में पूछती है. कीर्ति चुप्‍पी साध लेती है, वहीं आदित्‍य वहां से भाग जाता है और छुप जाता है. नायरा को पूरा यकीन है कि कीर्ति के साथ वहां बैठा शख्‍स कोई और नहीं बल्कि आदित्य ही था लेकिन कीर्ति उससे सच छिपाती है.

आदित्य की वापसी के साथ, नक्ष और कीर्ति का रिश्ता अब खतरे में है. हालांकि नक्ष भी कीर्ति के अजीब व्‍यवहार को नोटिस कर रहा है लेकिन यह सोचकर वह चुप है कि वह शायद मनीष के स्वास्थ्य को लेकर परेशान है. हालांकि नायरा सोच चुकी है वह अपने भाई नक्ष पर कोई आंच नहीं आने देगी. अब नायरा कैसे इस सच्‍चाई का पर्दाफाश करेगी यह तो आनेवाले एपिसोड में ही चल पायेगा.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें