9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : नायरा की बच्‍ची को खिलौना समझ बाथटब में गिरा देंगे मनीष? आयेगा बड़ा ट्विस्‍ट

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert krishna to save kartik naira s baby from manish insane act upcoming episode bud : सीरियल ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. कार्तिक और नायरा अपने बच्‍चे को लेकर घर लौट आए हैं. दोनों के साथ कृष्‍णा भी गोयनका हाउस में आ चुकी हैं. दादी चाहती है कि कृष्‍णा इस परिवार से दूर रहे. वहीं कृष्णा को पूरे दिन मनीष के साथ खेलते हुए देखा गया.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : सीरियल ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. कार्तिक और नायरा अपने बच्‍चे को लेकर घर लौट आए हैं. दोनों के साथ कृष्‍णा भी गोयनका हाउस में आ चुकी हैं. दादी चाहती है कि कृष्‍णा इस परिवार से दूर रहे. वहीं कृष्णा को पूरे दिन मनीष के साथ खेलते हुए देखा गया. दोनों के बीच अच्‍छी केमिस्‍ट्री देखी गई.

कार्तिक और नायरा ज्‍यादातर समय अपने बच्चे के साथ बिताते हैं जबकि कृष्णा मनीष का ख्याल रखती हैं. इधर बच्चे के शहद चखाने के समारोह के बाद, मनीष बच्चे को खेलने के लिए अपने साथ ले जाता है. उसकी मानसिक स्थिति अभी भी बहुत अच्‍छी नहीं है. वह बच्चे को नकली गुड़िया समझकर उसके साथ खेलने के लिए बाथरूम ले जाते हैं. वह बच्‍ची को बाथटब में डालने की कोशिश करते हैं.

कार्तिक और नायरा दूर से इस बारे में जानकर कांप उठते हैं. कृष्‍ण, मनीष के साथ है और वह उन्‍हें ऐसा करते देख हैरान रह जाती है. बता दें कि एक्‍सीडेंट के बाद मनीष की मानसिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है. हाल ही में उन्‍हें अस्‍पताल से गोयनका मेंशन वापस लाया गया है. क्या कृष्णा आने वाले खतरे से बच्चे को बचा पाएगी? क्या यह घटना कृष्णा को लेकर दादी की मानसिकता को बदल देगा?

Also Read: Anupama Spoiler Alert : काव्या ने लगाई वनराज के नाम की मेंहदी, क्या अनुपमा के सामने खुल जाएगा दोनों का ये प्लान? VIDEO

दादी कृष्‍णा के कार्तिक और नायरा के पास रहने को ज्‍यादा पसंद नहीं करतीं. हालांकि नायरा ने हाल ही में खुलासा किया कि था कृष्णा ने ही उसे गर्भ में बच्चे के बारे में जानकारी दी थी. नायरा अपने जीवन में कृष्णा को पाकर बहुत खुश है जबकि दादी उसे गोयनका परिवार से अलग करना चाहती है. दादी कार्तिक और नायरा को आदेश दे चुकी है कि वे कृष्ण को उनके जीवन से दूर भेज दें. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है.

आपने देखा कि नायरा और कार्तिक ने छोरी का नाम बदलकर कृष्‍णा रख दिया था. कृष्‍णा को एक परिवार ने गोद ले लेता है लेकिन उनके इरादे ठीक नहीं थी. जिसके बाद कार्तिक कृष्‍णा को छुड़ाने जाता है और वह खुद भी मुसीबत में फंस जाता है. जिसके बाद नायरा दोनों को बचाने निकलती है. कृष्‍णा इस लड़ाई में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है. वहीं कृष्‍णा और मनीष के बीच एक खास तरह की बॉन्डिंग देखने का मिली है. वह कृष्‍णा के साथ काफी खुश रहता है. लेकिन दादी को कृष्‍णा पसंद नहीं है. वह इस बात से अंजान है कि कृष्‍णा की कायरा है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel