17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: बड़ा ट्विस्‍ट! कीर्ति और नक्ष की इस सच्‍चाई से अनजान है नायरा

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert big twist naksh does not trust keerthi naira know the truth upcoming episode bud: सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का आनेवाला एपिसोड बड़े ट्विस्‍ट के लिए तैयार है. आपने देखा कि आदित्य गोयनका मेंशन में आकर जमकर नाटक करता है. नायरा उसे थप्पड़ मारती है और वहां बाहर निकाल देती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का आनेवाला एपिसोड बड़े ट्विस्‍ट के लिए तैयार है. आपने देखा कि आदित्य गोयनका मेंशन में आकर जमकर नाटक करता है. नायरा उसे थप्पड़ मारती है और वहां बाहर निकाल देती है.

कार्तिक नक्ष को समझता है और उसे उस गलती को नहीं दोहराने के लिए कहता है जो उसने नायरा के साथ की थी. नायरा भी बार बार अपने भाई नक्ष से कहती है कि वह कीर्ति पर भरोसा करे. आदित्‍य और नक्ष के बीच कुछ नहीं है, बस आदित्‍य कीर्ति को ब्‍लैकमेल कर रहा है.

नक्ष गोयनका परिवार और बहन नायरा के सामने दिखाता है कि एसे कीर्ति पर भरोसा है और वह उसे अपने घर वापस ले जाता है. कीर्ति को खुशी होती है कि नक्ष ने उस पर भरोसा किया और उसे गले लगाया. लेकिन घर वापस आने के बाद नक्ष, कीर्ति को बताता है वह उसे इतनी जल्‍दी माफ नहीं कर पायेगा. वह आदित्‍य से क्‍यों सबसे छुप कर मिली. वहीं नायरा इस बात से अंजान है कि नक्ष अभी भी कीर्ति से नाराज है. क्‍या नायरा दोनों के रिश्‍ते को सुधार पायेगी यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.

Also Read: Bhabhiji Ghar Par Hai: शादी के 10 साल बाद हो गया था तलाक, जानें ‘रामकली’ की पर्सनल लाईफ से जुड़ी ये अनसुनी बातें

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि, कीर्ति अपने परिवार को बताती है कि वह उसे ब्‍लैकमेल कर रहा है कि कृष उसका और कीर्ति का बेटा है. हालांकि कीर्ति बताती है कि कृष, नक्ष और उसका बेटा है. आदित्‍य सिर्फ उसे ब्‍लैकमेल कर रहा है. नायरा, नक्ष को फोन करती है और उसे एक बार गोयनका मेंशन आने के लिए कहती हैं. इसके बाद अचानक आदित्‍य वहां पहुंच जाता है और कीर्ति से कृष को उसे सौंप देने के लिए कहता है.

परिवार नायरा को ज्‍यादा स्‍ट्रेस लेने से मना करता क्‍योंकि वह प्रेग्‍नेंट है. वहीं परिवार के कुछ सदस्‍य इस न्‍यूज से हैरान है कि वह प्रेग्‍नेंट हैं. परिवार के कई लोगों को इस बारे में पता नहीं था. दूसरी ओर, आदित्य अपनी लिमिट क्रॉस करते हुए कीर्ति से पेटरनिटी (पितृत्व जांच) कराने की डिमांड की है, ताकि वह यह जान सके कि कृष का असली पिता कौन है!

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें