19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं रुचिका कपूर? जिसे डेट कर रहे हैं ‘Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke’ फेम शहीर शेख

who is shaheer sheikh girlfriend ruchikaa kapoor all you need to know about her personal life carrier actress bold pic viral on internet bud : सीरियल 'ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के' (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) फेम एक्‍टर शहीर शेख इनदिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस शो में उन्‍होंने अबीर के किरदार से लोगों को खूब दिल जीता. शहीर शेख की सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है, और अब उनकी डेटिंग लाइफ का खुलासा हो गया है.

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke, Shaheer Sheikh, Ruchikaa Kapoor : सीरियल ‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) फेम एक्‍टर शहीर शेख इनदिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस शो में उन्‍होंने अबीर के किरदार से लोगों को खूब दिल जीता. शहीर शेख की सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है, और अब उनकी डेटिंग लाइफ का खुलासा हो गया है. जिसके बाद फैंस जानना चाहते हैं वह कौन है जिसने एक्टर का दिल चुरा लिया है. ये कोई और नहीं बल्कि एक्‍ट्रेस रुचिका कपूर है. जानें उनके बारे में ये खास बातें…

कौन है रुचिका कपूर

रुचिका कपूर का जन्म 21 जून, 1988 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई जमनाबाई नरसी स्कूल से पूरी की है. रुचिका ने जय हिंद कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर ऑफ आर्ट्स(बी.ए.) की डिग्री हासिल की. वह एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड में क्रिएटिव प्रोड्यूसर और कार्यकारी उपाध्यक्ष भी हैं. रचनात्मक निर्माता के रूप में रुचिका ने करीना कपूर खान, सोनम कपूर अभिनीत फिल्म वीरे दी वेडिंग और लैला मजनू सहित कई फिल्मों में काम किया है.

इन फिल्‍मों में किया है काम

रुचिका कपूर ने बतौर क्रि‍एटिव प्रोड्यूसर करीना कपूर, सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर की फिल्‍म वीरे दी वेंडिग में काम किया है. इसके अलावा लैला मजनूं. इसके अलावा उन्‍होंने कंगना रनौत-राजकुमार राव स्‍टारर मेंटल है क्‍या, जबरिया जोड़ी, डॉली किट्टी और वो चमकत सितारे और आयुष्‍मान खुराना की ड्रीम गर्म में काम किया है. साल 2014 में, उन्हें बालाजी मोशन पिक्चर्स के लिए मार्केटिंग हेड के रूप में नियुक्त किया गया था.

शहीर के पोस्‍ट में क्‍या था

हाल ही में शहीर ने रुचिका की एक तसवीर पोस्‍ट कर उन्‍हें ‘माय गर्ल’ बुलाया था. शहीर ने इस तसवीर के साथ कैप्‍शन में लिखा था,’ मम्मी ने कहा कि वहां बैकयार्ड में कुछ है, मैंने कहा वह मेरी लड़की (माय गर्ल) है’. उनका यह पोस्‍ट तेजी से वायरल हुआ था. इसके बाद फैंस कह रहे हैं कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. इन तसवीरों पर पर्ल वी पुरी, एकता कपूर, पूजा बनर्जी, अली गोनी और सुप्रिया पिलगांवकर ने जमकर प्‍यार लुटाया है और दोनों को बधाई दी थी.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : कृष्‍णा से हुई बड़ी गलती, दादी ने नायरा को सुनाया फैसला, आयेगा बड़ा ट्विस्‍ट

टीवी का जानामाना नाम है श‍हीर शेख

टीवी एक्‍टर और मॉडल शहीर शेख साल 2013 में दिखाए गए ‘महाभारत’ सीरियल में अर्जुन और ‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ में अबीर के किरदार से काफी पॉपुलर हुए. उन्‍होंने कुछ रंग प्‍यार के ऐसे भी से भी खासा सुर्खियां बटोरीं. उन्‍होंने साल 2009 में सीरीयल क्‍या मस्‍त है लाइफ से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह झांसी की रानी में नाना सा‍हब के किरदार में दिखे. उन्‍होंने कई चर्चित सीरीयल्‍स में काम कर लोगों का दिल जीता है. श‍हीर शेख प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें