21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Upcoming TV Serials: लक्ष्मी निवास से नागिन 7 तक, टीवी पर जल्द दस्तक देने वाले हैं ये नए शोज, देखें लिस्ट

Upcoming TV Serials: टीवी की दुनिया में जल्द ही धमाका होने वाला है. छोटे पर्दे पर एक के बाद एक नए शोज एंट्री करने जा रहे हैं, जो दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर चुके हैं. इन शोज में ड्रामा, रोमांस, सस्पेंस और कॉमेडी का पूरा तड़का होगा, जो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधकर रखेगा.

Upcoming TV Serials: टीवी की दुनिया में जल्द ही कुछ नए शोज की एंट्री होने वाली है, जो दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर चुके हैं. इन सीरियल्स की लिस्ट में रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी सब कुछ शामिल है. कहा जा रहा है कि ये नए शोज टीआरपी चार्ट पर पहले से राज कर रहे ‘अनुपमा’ जैसे टॉप शोज को भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं. इसी बीच आइए जानते हैं कौन-कौन से शो छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं. 

लक्ष्मी निवास (Lakshmi Niwas)

जी टीवी पर नया शो ‘लक्ष्मी निवास’ शुरू होने जा रहा है, जो कन्नड़ सीरियल का हिंदी वर्जन होगा. इस शो में अक्षिता मुद्गल और राघव तिवारी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. कहानी एक ऐसे परिवार की है, जहां रिश्तों, प्यार और विश्वास की कसौटी पर लोग बार-बार परखे जाएंगे. दर्शकों को इस शो में ड्रामा और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा.

तोड़कर दिल मेरा (Todkar Dil Mera)

स्टार प्लस का नया शो ‘तोड़कर दिल मेरा’ अपने प्रोमो के जरिए पहले ही चर्चा में आ चुका है. यह शो एक इमोशनल लव स्टोरी है, जिसमें प्यार, धोखा और बदले का तड़का देखने को मिलेगा. इसके प्रोमो देखकर ही दर्शक कह रहे हैं कि यह सीरियल टीआरपी में तहलका मचाने वाला है.

जगद्धात्री (Jagadhatri)

जी टीवी का एक और शो ‘जगद्धात्री’ 10 नवंबर को ऑन एयर होने वाला है. इस सीरियल में सोनाक्षी बत्रा मुख्य भूमिका में हैं. शो की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो बाहर से सॉफ्ट और शांत नजर आती है. लेकिन जब अन्याय और बुराई से सामना होता है, तो वह ‘जगद्धात्री’ बनकर सबक सिखाती है.

लाफ्टर शेफ्स 3 (Laughter Chefs 3)

कलर्स टीवी पर मस्ती और मजाक से भरपूर शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ वापसी कर रहा है. इस बार शो में गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, देबिना बनर्जी, ईशा मालवीय और तेजस्वी प्रकाश जैसे पॉपुलर सितारे नजर आएंगे. ये सभी मिलकर खाना भी बनाएंगे और दर्शकों को भी हंसाएंगे. शो के पिछले दोनों सीजन सुपरहिट रहे थे, ऐसे में तीसरे सीजन को लेकर एक्साइटमेंट डबल है.

सहर होने को है (Seher Hone Ko Hai)

कलर्स टीवी पर एक और नया शो ‘सहर होने को है’ भी आने वाला है. इस शो में माही विज और ऋषिता कोठारी मुख्य भूमिका में हैं. खास बात यह है कि माही विज लंबे समय बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं. शो की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इसके पोस्टर्स और झलकियों ने ही दर्शकों में काफी उत्साह बढ़ा दिया है.

एकेन बाबू (Eken Babu)

सोनी सब पर जल्द शुरू होगा कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरा शो ‘एकेन बाबू’. इसका प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें हल्के-फुल्के मजाक और दिलचस्प कहानी की झलक दिख रही है. यह शो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ एक सस्पेंस भरी यात्रा पर भी ले जाएगा.

नागिन 7 (Naagin 7)

टीवी की दुनिया का सुपरहिट फ्रेंचाइजी शो ‘नागिन’ अपने सातवें सीजन के साथ लौट रहा है. इस बार प्रियंका चाहर चौधरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. शो की कहानी और कास्ट को लेकर अभी ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फैंस पहले से ही इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Maharani Season 4 Review: हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ ने राजनीति के मैदान में मचाया तहलका, फैंस के बवाल मचा रहा सीरीज

ये भी पढ़ें: Aryan Khan: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बाद थिएटर में धमाल मचाएंगे आर्यन खान, शाहरुख संग करेंगे बड़े पर्दे पर शुरुआत?

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel