19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा को मिल गई अर्चना सिंह की रिप्‍लेसमेंट, एक्‍ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्‍शन, यहां देखें VIDEO

the kapil sharma show kapil sharma get the replacement of archana puran singh actress gave such a reaction video upcoming episode bud : सीरियल 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) लगातार लोगों को हंसी की खुराक देते आ रहा है. इस वीकेंड शो में चर्चित टीवी सीरियल 'हमलोग' के किरदार नजर आएंगे. यह लोकप्रिय शो 1984 में दूरदर्शन पर प्रसारित होता था. इस शो ने खासा लोकप्रियता हासिल की थी.

The Kapil Sharma Show : सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) लगातार लोगों को हंसी की खुराक देते आ रहा है. इस वीकेंड शो में चर्चित टीवी सीरियल ‘हमलोग’ के किरदार नजर आएंगे. यह लोकप्रिय शो 1984 में दूरदर्शन पर प्रसारित होता था. इस शो ने खासा लोकप्रियता हासिल की थी. सभी किरदार कपिल शर्मा के शो में दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे. कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम इन मेहमानों के साथ जमकर मस्‍ती करनेवाली हैं.

वहीं इस एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सीमा पाहवा, मनोज पाहवा, राजेश पुरी और दिव्‍या सेठ इंट्री करते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह की खिंचाई करते हुए कहते हैं,’ सारी दुनिया को ये लग रहा था अर्चना जी कि हमारे देश में पहला टीवी सीरियल बना उसकी स्‍टार कास्‍ट आ रही है, वो तो चलो आपसे बड़ी ही होगी, लेकिन यह भी आप से छोटे निकले.’ उनकी बात सुनकर सभी ठहाके लगाने लगते हैं.

इसके बाद कृष्‍णा अभिषेक यानी सपना की इंट्री होती है. कपिल उनका मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि पहली बार उसने बिना नाचे शो में इंट्री की है, क्‍योंकि उनके सीरियल में कोई आइटम सॉन्‍ग नहीं था. इसके बाद सपना अपने मसाज पार्लर के बारे में बताती है जिसे सुनकर सभी ठहाके लगाने लगते हैं. वहीं दिव्‍या सेठ अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं. अचानक कपिल उनकी तरफ इशारा करते हुए कपिल से कहते हैं- आपका रिप्‍लेसमेंट. जिसे सुनने के बाद अर्चना पूरन सिंह का रिएक्‍शन देखने लायक होता है.

बता दें कि पिछले हफ्ते शो में पौराणिक सीरियल ‘महाभारत’ (Mahabharat)’ के कलाकार आए थे. जिन्‍होंने ‘महाभारत’ की शूटिंग से जुड़ी कई दिलचस्‍प किस्‍से सुनाए थे. उससे पिछले हफ्ते आशुतोष राणा अपनी पत्‍नी और अभिनेत्री रेणुका शहाणे के साथ मेहमान बनकर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी लवस्टोरी के बारे में बताया था. वहीं, टैलेंटेड सिंगर्स हर्षदीप कौर और रिचा शर्मा भी आयी थी. इस दौरान सबने मिलकर शो में खूब मस्ती की. शो से जुड़े कई प्रोमो वीडियोज भी वायरल हुए थे.

Also Read: Anupama Spoiler Alert : पाखी का पीछा कर रहे शख्‍स का राज खुला, अनुपमा ने जड़ दिया जोरदार थप्‍पड़

गौरतलब है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लॉ‍कडाउन के बाद अपने शो ‘कपिल शर्मा शो’ के साथ वापसी तो कर ली है लेकिन उन्हें सेट पर शूटिंग के दौरान सामने दर्शकों की कमी खल रही है. हाल ही में कपिल शर्मा ने एक इंटरव्‍यू में बताया था,’ हम बिना दर्शकों के शूटिंग कर रहे हैं और सेट पर दर्शकों की कमी हमें खलती है. हालांकि अर्चना जी (अर्चना पूरन सिंह) इस कमी को पूरा कर देती हैं. वह और उनकी हंसी सेट पर सौ लोगों के समान है.”

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें