15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माधुरी दीक्षित के इस को-स्टार ने अपनी गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, फोटोज शेयर कर लिखा मजेदार कैप्शन

गगन अरोड़ा ने शादी की फोटोज पोस्ट की हैं, जिसपर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. मुदिता जहां रेड लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही है तो गगन भी गोल्डन कलर की शेरवानी में काफी जच रहे है.

Gagan Arora wedding: इस साल टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध चुके है. अब इस लिस्ट में ‘द फेम गेम (The Fame Game)’ एक्टर गगन अरोड़ा (Gagan Arora) का भी जुड़ गया. गगन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मुदिता संग शादी की. एक्टर ने शादी की फोटोज शेयर कर मुदिता के लिए खास पोस्ट भी लिखा है. फोटोज में दोनों बेहद खुश और साथ में काफी अच्छे लग रहे है.

गगन अरोड़ा ने की शादी

गगन अरोड़ा ने शादी की फोटोज पोस्ट की हैं, जिसपर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. मुदिता जहां रेड लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही है तो गगन भी गोल्डन कलर की शेरवानी में काफी जच रहे है. पहली तसवीर में दोनों के हाथ में वरमाला दिख रहा है. दूसरी तरफ में वो भागते हुए नजर आ रहे है.

शादी की तसवीरें

गगन अरोड़ा ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, लगभग एक महीने पहले, महामारी के खत्म होने पर और एक छोटे फंक्शन में परिवार और दोस्तों के साथ नई यात्रा की शुरुआत की. आप मुझे हर रोज खुश रखती हो, चाहे वह आपके महंगे लहंगे में हो या आपके आरामदायक पजामे में हो. तुम मुझे हर रोज एक बेहतर इंसान बनाते हो, चाहे वह आपके भारी शादी के मेकअप में हो या सीधे बेड लुक में.

उसने कहा अगर तुम पसंद…

आगे इस पोस्ट में गगन अरोड़ा ने लिखा, ‘उसने कहा अगर तुम पसंद करते हो तो रिंग पहना दो, मैंने पहना दी. किस लीचड़ के साथ फंस गई है कुछ दिन में पता चलेगा. तब तक के लिए मिसेज अरोड़ा का स्वागत नहीं करोगे. दूसरी तसवीर प्लान बी था (अगर घरवाले नहीं मानते). वहीं इस पोस्ट पर डॉली सिंह, अंशुमान मल्होत्रा ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी. बता दें कि ‘द फेम गेम में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने काम किया था.

Also Read: अतरंगी कपड़ों को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं Sonam Kapoor, आपने देखा एक्ट्रेस का ये अंदाज?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें