28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ट्रांसपेरेंट ड्रेस में ‘पुरानी सोनू’ का दिखा बोल्‍ड अंदाज, देखें एक्‍ट्रेस की ये अनदेखी PHOTOS

tarak mehta ka ooltah chashmah nidhi bhanusali aka old sonu bhide bold photo in transparent dress actress photo viral on internet know reason for quitting taarak show bud : सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो को हर किरदार लोगों का फेवरेट है. शो में पुरानी सोनू का किरदार निधि भानुशाली ने निभाया था. निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, nidhi bhanusali, sonu : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो को हर किरदार लोगों का फेवरेट है. शो में पुरानी सोनू का किरदार निधि भानुशाली ने निभाया था. निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. इस बीच निधि की एक तसवीर इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है जिसमें वह ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं.

निधि भानुशाली तारक शो काफी पहले छोड़ चुकी है, लेकिन फैंस के दिलों में एक्ट्रेस अभी भी राज की रही हैं. अब उनकी एक तसवीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रही है. एक ऐसी ही तसवीर है, जिसे एक्ट्रेस के फैनक्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तसवीर में निधि येलो ड्रेस में नजर आ रही हैं. वो हाथ में पर्स लेकर पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी यह तसवीर तेजी से वायरल हो रही है.

हाल ही में निधि भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर पोस्ट की थी, जिसमें वो पर्पल हूडी में नजर आ रही है. वो घास पर लेटी हुई है औऱ कैमरे को देखकर दिलकश पोज दे रही है. उनकी ये लेटेस्ट तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इसके अलावा एक और तसवीर में निधि भानुशाली धूप में पोज देती नजर आई थीं.

एक्ट्रेस की ये तसवीर काफी खूबसूरत है. उनका ये बोल्ड अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है. इस फोटो पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. हर कोई उनकी अदाओं का दीवाना हुआ जा रहा है. एक यूजर ने लिखा,’ खूबसूरती सिर्फ एक शब्द है, आप बेहतर को सही ठहराते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ प्लीज तारक शो में वापस आ जाओ.’ एक ने लिखा, ‘हॉटनेस ओवरलोडिड.’ एक ने लिखा, ‘ आप बहुत क्‍यूट हो.’

Also Read: Kundali Bhagya Spoiler Alert : कमरे से गायब माहिरा, प्रीता का इस बात का शक, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

गौरतलब है कि निधि ने साल 2012 में झील मेहता को सोनू के किरदार से रिप्लेस किया था और अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीता था. निधि ने टीवी डेब्यू ही इस शो के साथ किया था. साल 2019 में निधि भानुशाली ने शो छोड़ दिया था और उन्हें पलक सिधवानी ने रिप्लेस किया था. सोनू ने तारक मेहता इसलिए छोड़ा ताकि वह अपनी हायर स्टडीज पर ध्यान दे सकें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मुंबई में एक कॉलेज से बीए कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें