26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

TMKOC : क्या आपको याद है तारक मेहता का पहला एपिसोड ? टप्पू की वजह से जेल पहुंच गए थे जेठालाल, यहां देखिए

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, TMKOC first episode : 11 सालों से चला आ रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो आज भी लोगों की पहली पसन्द है. शो के हर किरदार से लोग एक जुड़ाव महसूस करते हैं. अगले महीने शो को पूरे 12 साल हो जाएंगे. ऐसे में क्या आपको याद है शो का पहला एपिसोड. अगर नहीं तो चलिए आपको बताते है कैसा था तारक मेहता का पहला एपिसोड.

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, TMKOC first episode : 11 सालों से चला आ रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो आज भी लोगों की पहली पसन्द है. शो के हर किरदार से लोग एक जुड़ाव महसूस करते हैं. अगले महीने शो को पूरे 12 साल हो जाएंगे. ऐसे में क्या आपको याद है शो का पहला एपिसोड. अगर नहीं तो चलिए आपको बताते है कैसा था तारक मेहता का पहला एपिसोड.

शैलेश लोढ़ा पहले तारक मेहता के रुप में अपना परिचय करवाते हैं और उसके बाद सभी पात्र के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही असली तारक मेहता को भी दिखाया गया, जिनकी मैग्जीन दुनिया ने ऊंधा चश्मा से ये शो प्रेरित है. शो की शुरुआत में ही हंसी-मजाक देखने को मिलता है. एपिसोड में ट्विस्ट तब आता है. जब जेठालाल की एंट्री होती है.

उनकी एंट्री एक कैदी (कैदी नंबर 420) के रूप में होती है जिसकी कोर्ट में पेशी होती है. सोसायटी के सारे सदस्य कोर्ट में होते हैं. जेठालाल पर आरोप होते हैं कि उनकी वजह से गोकुलधाम सोसायटी की सुख-शांति खत्म हो गई है. जेठालाल ने टप्पू को पैदा कर सोसायटी में तबाही मचा दी है.

Also Read: TMKOC: 8 साल तक बेरोजगार रहने के बाद तारक शो से ‘अब्दुल’ की यूं बदली किस्मत, अब हैं 2 रेस्टोरेंट के मालिक, ऐसी है जिंदगी

एक कोर्ट सीन में दिखता है कि जेठालाल और उनके बेटे टप्पू के खिलाफ गोकुलधाम सोसाएटी के लोग गवाही देते हैं. सभी लोग कहते हैं कि टप्पू किस तरह की शैतानी करता है, जिसकी वजह से जेठालाल गिरफ्तार किए गए हैं. पहले एपिसोड में ही यह पता चलता है कि जेठालाल, बबीता जी को पसंद करते हैं. इस कोर्ट रुम में में लगातार जेठालाल के बेटे पर आरोप लगाते हैं और जज भी उन्हें सजा देते हैं.

हालांकि, बाद में पता चलता है कि वो जेठालाल का सपना होता है. उसके बाद टप्पू की शरारतों के बारे में बताया जाता है कि वो किस तरह से सोसाएटी वालों को परेशान करता है. शो का पहला एपिसोड की काफी इंटरस्टिंग और कनेक्टिंग था. शायद इसलिए तब से लेकर अब तक शो लोगों को बहुत पसन्द है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें