10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta के बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी असल जिंदगी में है बेहद ग्लैमरस, इन फोटोज को देखकर हो जाएगा यकीन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Monika Bhadoriya Aka Bawri : सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों का काफी लंबे समय से मनोंरजन करते आ रहा है. शो के कई किरदार अब बदल चुके है, लेकिन दर्शक उन्हें भूले नहीं है. चाहे वो निधि भानुशाली हो, नेहा मेहता या मोनिका भदौरिया. मोनिका शो में बावरी का रोल निभाती थी.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Monika Bhadoriya Aka Bawri : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों का काफी लंबे समय से मनोंरजन करते आ रहा है. शो के कई किरदार अब बदल चुके है, लेकिन दर्शक उन्हें भूले नहीं है. चाहे वो निधि भानुशाली हो, नेहा मेहता या मोनिका भदौरिया. मोनिका शो में बावरी का रोल निभाती थी.

मोनिका भदौरिया की ग्लैमरस फोटो

मोनिका भदौरिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. तारक शो में सिंपल नजर आने वाली मोनिका असल जिंदगी में बेहद ग्सैमरस है. एक्ट्रेस शो में सूट या एथनिक वियर में ही दिखती थी, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी वेस्टर्न आउटफिट्स में ज्यादा नजर आती है. कभी शार्ट ड्रेस तो कभी स्टाइलिश ड्रेस में वो अपनी तसवीरें शेयर करती रहती है.

6 साल तक तारक शो में किया था काम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मोनिका बावरी के रोल से काफी पॉपुलर हो गई थी. जेठालाल उससे काफी चिढ़े हुए नजर आते थे क्योंकि उसकी वजह से बाघा का ध्यान भटक जाता था. मोनिका इस शो से 6 साल तक जुड़ी रही थी. उनके शो छोड़ने पर फैंस का काफी झटका लगा था. उनका फेमस डायलॉग ‘हाय हाय गलती से मिस्‍टेक हो गई’ लोगों को आज भी याद है.

इस वजह से मोनिका ने छोड़ा था तारक शो

मोनिका भदौरिया तारक शो में अपने फीस को बढ़ाने की मांग कर रही थी. स्‍पॉटब्‍वॉय के एक रिपोर्ट के अनुसार, मोनिका अपनी फीस से खुश नहीं थीं. वह मेकर्स से हाइक की मांग कर रही थी. लंबी बातचीत के बाद जब बात नहीं बनीं तो उन्‍होंने शो छोड़ दिया. अभिनेत्री ने खुद इस बात को कंफर्म किया था.

इन शोज में कर चुकी है काम

एक्ट्रेस तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’, इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं जैसे शोज में काम कर चुकी है. उनको पेंटिंग्स का भी शौक है. इसके अलावा वो वर्कआउट करते हुए कई वीडियोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती है.

Also Read: Dhoni की एक्स गर्लफ्रेंड Raai Laxmi ने ब्लैक बिकिनी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, सोशल मीडिया पर तसवीरें वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें