21.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बीच जेठालाल-बबीता और अय्यर ने मारी धांसू एंट्री, भिड़े ने कही ये बात

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर कई दिनों से अफवाह फैल रही थी कि बबीता जी और जेठालाल ने शो छोड़ दिया है. हालांकि अब उन्होंने कुछ एपिसोड्स के बाद धमाकेदार एंट्री ली है. उनके आने से फैंस का चेहरा खिल उठा है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय से चलने वाले शोज में से एक है. साल 2008 में इसकी शुरुआत हुई थी और तबसे यह दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इस कॉमेडी टीवी सीरियल ने कई अवॉर्ड जीते हैं. हालांकि, कुछ समय पहले, शो के बोरिंग कंटेंट की वजह से फैंस निराश थे, लेकिन भूतनी ट्रैक ने पूरी लाइमलाइट बटोर ली और यह पिछले तीन हफ्तों से टॉप 1 पर बना हुआ है. इधर शो को लेकर अफवाह थी कि जेठालाल, बबीता जी और अय्यर ने शो छोड़ दिया है. हालांकि हाल ही के एपिसोड में उन्होंने धांसू एंट्री मारी और गोकुलधाम परिवार को बड़ा सरप्राइज दिया.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस आए जेठालाल और बबीता

दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ने की अफवाहों के बीच तारक मेहता का उल्टा चश्मा में धांसू एंट्री मारी. मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें हम जेठालाल, बबीता, अय्यर, कोमल और डॉ. हाथी को गोकुलधाम के अन्य सदस्यों के साथ समय बिताने के लिए बंगले पर पहुंचते हुए देखते हैं. वह खुशी से सबसे मिलते हैं. यही नहीं भिड़े उनका जोरदार स्वागत करता है.

View this post on Instagram

A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)

जेठालाल-बबीता जी को देखकर फैंस हुए एक्साइटेड

अपने पसंदीदा सितारों को शो में वापस देखकर फैंस काफी खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार शो के जान वापस आ ही गए… कितनी खुशी मिल रही है, उन्हें देखकर.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इतनी खुशी मिली जेठालाल और बबीता जी को देखकर बता नहीं सकता.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इतनी खुशी… मेरे फेवरेट लौट आए हैं… वो सब बातें अफवाहें थी सिर्फ.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हालिया एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि तारक के बॉस उसे अंजलि को छुट्टियां मनाने के लिए अपने बंगले में जाने का ऑफर देते हैं. हालांकि, वे भिड़े-माधवी, सोढ़ी परिवार, टप्पू सेना, पोपटलाल और चंपकलाल को साथ ले जाते हैं. उनके बॉस ने तारक को उनके बंगले की भूतनी की कहानी जानने के लिए वहां भेजा था. वहां पहुंचते ही भिड़े को बंगले में एक भूतनी दिखाई देती है. वह डर जाता है, लेकिन पोपटलाल इसका पर्दाफाश करता है.

यह भी पढ़ें- OTT Release this Week: चाय-पकोड़े और ये ओटीटी रिलीज, इस हफ्ते मूड सेट करने वाली जबरदस्त लिस्ट तैयार

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव : क्या मैथिली ठाकुर को चुनाव लड़ना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub