10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘तारक मेहता’ की बबीता जी ने गुरमीत चौधरी- देबिना बनर्जी की बेटी पर बरसाया प्यार, फैंस बोले- मौसी बन गई आप

मुनमुन दत्ता और देबिना बनर्जी दोस्त है औऱ ऐसे में वो उनकी बेटी से मिली. इस दौरान मुनमुन उसे गोद में लिए दिखी. बड़े प्यार से एक्ट्रेस उसे अपने गोद में लिए उसपर प्यार बरसाती नजर आई.

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) के घर एक छोटी से परी ने जन्म लिया है. कपल ने अनोखे तरीके से एक वीडियो पोस्ट कर फैंस को अपनी बेटी के जन्म के बारे में बताया था. देबिना की बेटी से मिलने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता पहुंची. एक्ट्रेस ने बेहद क्यूट तसवीरें इंटरनेट पर शेयर की है.

मुनमुन दत्ता और देबिना बनर्जी दोस्त है औऱ ऐसे में वो उनकी बेटी से मिली. इस दौरान मुनमुन उसे गोद में लिए दिखी. बड़े प्यार से एक्ट्रेस उसे अपने गोद में लिए उसपर प्यार बरसाती नजर आई. मल्टीकलर आउटफिट में बबीता जी काफी खूबसूरत लग रही है. एक तसवीर में उनके साथ देबिना और गुरमीत चौधरी भी दिख रहे है.

मुनमुन दत्ता की ये तसवीरें काफी प्यारी है. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, और मैं आखिरकार कल रात इस नन्ही परी से मिली. मेरे सबसे अच्छे दोस्त माता-पिता बने है और मैं और अधिक भावुक नहीं हो सकती. मेरा दिल भर गया है. इन फोटोज पर फैंस कमेंट किए बिना नहीं रह पा रहे.

Also Read: गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर आनेवाला है नन्हा मेहमान, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस

फोटोज पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘मौसी बन गई आप.’ एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘स्वीट चौधरी फैमिली.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कितनी प्यारी तसवीरें है. ‘एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘मुनमुन बुआ.’ कई यूजर्स गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को बेबी का चेहरे दिखाने के लिए कह रहे है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें गुरमीत अपने हाथ खोलते है, बाद में देबीना अपना हाथ खोलती है, जिसके बाद दोनों की प्रिंसेस का छोटा सा हाथ दिखता है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के बारे में फैंस को बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें