10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगर गुरु रंधावा अब एक्टिंग में करने जा रहे हैं डेब्यू, ऐसी होगी फिल्म की कहानी

मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) सिंगिंग में कामयाब होने के बाद अब एक्टिंग में हाथ आजमाने जा रहे हैं. फिलहाल अपने म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले गुरु रंधावा जल्द ही बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू (Guru Randhawa Acting Debut) करने जा रहे हैं.

Guru Randhawa Acting Debut : मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) सिंगिंग में कामयाब होने के बाद अब एक्टिंग में हाथ आजमाने जा रहे हैं. फिलहाल अपने म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले गुरु रंधावा जल्द ही बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू (Guru Randhawa Acting Debut) करने जा रहे हैं. यह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म होगी जिसकी कहानी एक यंग म्यूजिशिश्न की गुमनामी से लेकर भाग्य और स्टारडम तक की जर्नी के इर्द-गिर्द घूमेगी.

29 वर्षीय सिंगर अपने कई वीडियोज में एक्टिंग करते नजर आ चुके हैं और नुसरत भरूचा और नोरा फतेही जैसी एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते दिख चुके हैं. गुरु ने “सूट सूट”, “मेहंदी वाले हाथ”, “नच मेरी रानी”, “इश्क तेरा”, “हाई रेटेड गबरू”, “पटोला” और “नैन बंगाली” सहित कई फेमस ट्रैक जारी किए हैं.

अपने अभिनय की शुरुआत के बारे में बात करते हुए गुरु रंधावा ने बॉलीवुड हंगामा का बताया, “मैं नए टैलेट का विस्तार करने के लिए काफी एक्साइटिड हूं, एक कलाकार के रूप में मैंने हमेशा खुद को नए और रचनात्मक तरीकों से खोजने की कोशिश की है. इस फिल्म पर काम करने का निर्णय काफी सहज था. मैं अपनी जर्नी और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का यह अवसर पाकर धन्य हूं.”

उन्होंने आगे कहा,” कुछ नया करने की कोशिश हमेशा चुनौतियों के साथ आती है और मैं इस ड्रीम प्रोजेक्ट में अपनी पूरी मेहनत लगाने के लिए बहुत रोमांचित हूं. मैं अपने फैंस को अपने साथ इस रोमांचक यात्रा पर ले जाने का इंतजार नहीं कर सकता और मुझे यकीन है कि यह उन्हें सीमा से परे आश्चर्यचकित करेगा.”

Also Read: आलिया भट्ट इस वजह से हो रहीं ट्रोल, VIDEO देख यूजर्स बोले- इतना एटीट्यूड…

बता दें कि, गुरु रंधावा की मुख्य भूमिका के अलावा बाकी कलाकारों के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि, “यह एक रोलर कोस्टर की सवारी होगी, जो एक प्रिय म्यूजिक आइकन की भागीदारी के साथ गीतात्मक और रोमांचक संगीत के साथ होगी.”

उन्होंने प्रभात खबर से खास बातचीत में बताया था कि, मैं जिस बैकग्राऊंड से आता हूं. मैं स्वतंत्र म्यूजिशियन हूं. अगर सुर नहीं लग रहा है जो उनको चाहिए तो मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं चाहता हूं कि गाना वो बनें. जो पूरी दुनिया गाए. गाने गुनगुनाने वाला हो. ऐसा न हो कि आम जनता बोले कि ये सुर लग ही नहीं पा रहा है. बन जा मेरी रानी.. ये गाना बच्चे भी गाओ बूढे भी. तैनू सूट सूट करदा भी ऐसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें