14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेत्री शेफाली शाह ने लंबा-चौड़ा पोस्‍ट लिखकर कहा – मैं कोरोना पॉजिटिव नहीं…

Shefali Shah : बॉलीवुड के कई सितारों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने की खबरें आ चुकी हैं. बीते दिनों निर्माता करीम मोरानी की दोनों बेटियां और अभिनेता पूरब कोहली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आईं.

बॉलीवुड के कई सितारों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने की खबरें आ चुकी हैं. बीते दिनों निर्माता करीम मोरानी की दोनों बेटियां और अभिनेता पूरब कोहली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आईं. इसके बाद ऐसी खबरों ने जोर पकड़ा कि अभिनेत्री शेफाली शाह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं है. शेफाली शाह के फेसबुक अकाउंट पर कोरोना पॉजिटिव होने की बात लिखी गई. हालांकि अब अभिनेत्री ने इंस्‍टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्‍ट लिखकर इस बाबत चुप्‍पी तोड़ी है.

वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ से चर्चा में आईं शेफाली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि वह और उनका परिवार को कोरोना नहीं है. वे पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं. उन्‍होंने लिखा,’बीती रात मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. सुबह जब मैं उठी तो लोगों के ढेरों मैसेजेस थे. वे चिंता जाहिर कर रहे थे. उन्होंने अपना नंबर शेयर किया और कहा कि अगर कोई भी जरूरत हो तो मैं उन्हें फोन करूं. ये वो लोग हैं जिनसे मैं मिली हूं या शायद नहीं भी मिली हूं, या एक बार मिली हूं.’

View this post on Instagram

My FB account was hacked last night and I woke up to a flurry of messages of concern of care of people reaching out and saying wonderful things to me and saying that if I need to talk I should call. Some people even shared their telephone numbers. These are people I’ve met, probably never met or met briefly, or occasionally sometime somewhere. of them and all of them just showed care and concern. A lot of them in fact also said this doesn’t sound like you it’s not a positive voice and it just doesn’t sound like you and we are hoping your account (not good) but rather hacked than you ever saying something like this. Because you’re valuable and precious. It was so heart warming to see these messages from strangers from acquaintances from friends and it was lovely to know that people reach out to you when they sense you need them or just because they care. I don’t think they did it just because I’m an actor they just did it because they care about a fellow human being. I want to say that I’m absolutely fine. And dealing with this entire situation as well as everyone else is dealing with it. dealing. I’m fine and I would never think of something so drastically negative. All of us at home are fine and safe we are not corona positive as was one of the things that was written in my post. (By god knows who.) Thank you all. Thank you so much for reaching out and being there it means a lot to me. #ThankYou #Gratitude #Kindness #Positivity

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial) on

उन्‍होंने आगे लिखा,’ उनमें से बहुत से लोगों ने यह भी कहा कि यह आपकी आवाज़ नहीं है, यह एक सकारात्मक आवाज़ नहीं है और यह आपकी तरह नहीं है और हम आपके अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं. इस तरह के मैसेज ने दिल को छू लिया. यह जानकर अच्छा लगा कि लोग आपके पास तब पहुंचते हैं जब उन्हें लगता है कि आपको उनकी जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मैं एक अभिनेत्री हूं इसलिए ऐसा किया क्योंकि उन्हें एक साथी इंसान की परवाह है.’

Also Read: Coronavirus : फंड जुटाने के लिए लेडी गागा से जुड़े शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा

अभिनेत्री ने लिखा,’ मैं कहना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. इस पूरी स्थिति से निपट रही हूं जैसे हरकोई इससे निपट रहा है. मैं ठीक हूं और मैं कभी भी इतना नकारात्मक नहीं सोचूंगी. घर पर हम सभी ठीक हैं और सुरक्षित हैं हम कोरोना सकारात्मक नहीं हैं क्योंकि मेरी पोस्ट में लिखी गई चीजों में से एक थी. आप सभी का धन्यवाद.’

View this post on Instagram

These aren’t normal times.These are very difficult times and we’re all trying to make it as normal as possible in our own way. And anyway that helps maintain your sanity is the right way. There are no wrongs here. Some look away from that which is truly spreading terror. Some acknowledge it only when checking the spike rate each day. Some are on autopilot. Most filling up their days to keep away from accepting the apocalyptic situation we’re facing. Infact being busy running our day to day life, chores, house work is a great diversion. It brings some semblance of normalcy. But whether we say it aloud or not, subconsciously it’s weighing us down. The not knowing. The fear, confusion anxiety, apprehension, depression, terror and various emotions that can’t be explained in words. And it’s very very exhausting. Not the physical work as much as the emotional and mental stress is very very draining. We may not be able to discern the magnitude of this but we all know that our lives wil never be the same again And that is why we need to step back. And stop! Stop fighting it. Accept the fatigue, Process it (it’s a lot to process) feel what we feel, (there’s no right or wrong there) express it and let go (even if temporarily). And sometime DONT DO ANYTHING AND REST. Believe me we’re gonna need it more than we can imagine. So ‘TIME OUT!!!’ #OneDayAtaTime #Blog #TimeOut #CoronaDiaries #LifeInTheTimesOfCorona #LivingWithCOVID19 #LoveinTheTimesOfCorona

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial) on

उन्‍होंने एक और पोस्‍ट में लिखा,’ ये सामान्य समय नहीं हैं. ये बहुत मुश्किल समय हैं और हम सभी इसे अपने तरीके से सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां कोई गलत नहीं हैं.’ उन्‍होंने लिखा,’ लेकिन चाहे हम इसे जोर से कहें या नहीं, अवचेतन रूप से इसका वजन कम होता जा रहा है. न जाने. भय, भ्रम की चिंता, आशंका, अवसाद, आतंक और विभिन्न भावनाएं जिन्हें शब्दों में नहीं समझाया जा सकता है. यह बहुत ही थकाऊ है. शारीरिक कार्य उतना नहीं, जितना कि भावनात्मक और मानसिक तनाव.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें