14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samantha देर रात एयरपोर्ट पर करने लगी डांस, इस पॉपुलर एक्टर के गाने पर एक्ट्रेस ने लगाए ठुमके

सामंथा का एक डांस वीडियो पर फैंस कि नजरें जम गई. इसमें एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर देर रात थलापति विजय के गाने Halamathi Habibo पर जमकर नाचती दिखी.

Samantha Dance Video: साउथ की क्वीन सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) कभी अपनी तसवीर तो कभी डांस वीडियो से इंटरनेट पर आग लगाती रहती है. इस बार सामंथा का एक डांस वीडियो पर फैंस कि नजरें जम गई. इसमें एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर देर रात थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के गाने Halamathi Habibo पर जमकर नाचती दिखी. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, बस एक और देर रात की नाइट फ्लाइट. आज रात की रिदम हलामिथी हबीबो है. वीडियो में एक्ट्रेस स्पोर्ट्स ब्रा और रिप्ड जींस पहनी दिख रही है. साथ ही उन्होंने डेनिम जैकेट पहना हुआ है. इस लुक के साथ उन्होंने व्हाइट शूज पहना है और बालों को ओपन रखा है. उन्होंने मास्क भी लगा रखा है.

सामंथा के डांस मूव्स

वीडियो में सामंथा शानदार तरीके से थिरकती दिख रही है. एक्ट्रेस कमाल के डांस मूव्स कर रही है. इसपर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, थलाइवी. एक अन्य यूजर ने लिखा, आग लगा दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, फायर है बिल्कुल. कई यूजर्स इसपर फायर इमोजी बना रहे है.

Also Read: The Kapil Sharma Show: तो इस वजह से माधुरी दीक्षित ने श्रीराम नेने से शादी की?कपिल शर्मा शो पर हुआ खुलासा

फिल्म पुष्पा में सामंथा का गाना

गौरतलब है कि फिल्म पुष्पा में सामंथा ने Oo Antava सॉन्ग पर कमाल का डांस किया था. फिल्म के साथ- साथ ये सॉन्ग काफी सुपरहिट साबित हुआ. इस गाने में एक्ट्रेस के डांस मूव्स ने सबको क्रेजी कर दिया था. इसपर अबतक कई सारे रील्स इंस्टा पर बन चुके है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी इसपर डांस वीडियो बनाया है.

थलापति विजय का है ये गाना

बता दें कि ये Halamathi Habibo गाना थलापति विजय की आने वाली फिल्म बीस्ट का है. इसमें थलापति के साथ पूजा हेगड़े हैं. वहीं, सामंथा की बात करें तो पिछले साल 2021 में एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य से तलाक ले लिया था. उन्होंने 2017 में गोवा में शादी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें