22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan के फैंस को मिला बकरीद का तोहफा,Bigg Boss 15 का प्रोमो हुआ रिलीज, अगस्त में ही शुरू होने वाला है शो

Salman Khan show Bigg Boss OTT first promo released, actor teases fans: बुधवार को ईद के मौके पर सलमान खान ने आगामी "बिग बॉस ओटीटी" के प्रोमो फैंस के लिए रिलीज किया. बिग बॉस 15 ओटीटी का ये प्रोमो बिग बॉस के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

बुधवार को ईद के मौके पर सलमान खान ने आगामी “बिग बॉस ओटीटी” के प्रोमो फैंस के लिए रिलीज किया. बिग बॉस 15 ओटीटी का ये प्रोमो बिग बॉस के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस सीजन में शो का टेलीविजन प्रसारण से छह सप्ताह पहले “बिग बॉस ओटीटी” के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शुरू होगा. प्रोमो में, सलमान को खुशी से झूमते देखा जा सकता है, वो अनाउंस करते हैं कि वह घोषणा करते हैं और दर्शकों को आगामी सीजन के लिए तैयार होने के लिए कहते हैं.

तो क्या टीवी पर बैन होगा बिग बॉस

प्रोमो में, हम देखते हैं कि सलमान फैंस से कहते हैं कि बिग बॉस ओटीटी निश्चित रूप से टीवी पर बैन हो जाएगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि, उनके अनुसार, “इस बार का बिग बॉस है इतना क्रेजी, इतना ऊपर, टीवी पर तो बैन हो जाएगा”. फैंस बिग बॉस के प्रोमो के देखकर खुशी इजहार करते नजर आ रहे हैं. साथ ही भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी इसके प्रोमो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

प्रोमो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा, “ऐसा लगता है कि हमारा पसंदीदा” दबंग स्टार “ईद पर अपने प्रशंसकों का इलाज करने के लिए एक बार फिर वापस आ गया है !! सलमान खान सर हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके फैंस को हर साल उनसे उनकी ईदी मिले. इस साल, सलमान खान सर @beingsalmankhan ने भारत के सबसे सनसनीखेज रियलिटी-शो – *बिग बॉस ओटीटी* का प्रोमो जारी किया, जो प्रशंसकों के लिए उनकी ईद 2021 है.”

बिग बॉस 15 में कॉमनर्स की होगी इंट्री

इस सीजन में सेलेब्स के साथ आम आदमी भी शो का हिस्सा होंगे, और इसके लिए ऑडिशन की प्रक्रिया फरवरी में ही शुरू हो गई थी. ऑडिशन के लिए किसी की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए. सेलेब्स के साथ-साथ कॉमनर्स की इंट्री से शो में जबरदस्त तड़का दर्शकों को देखने के लिए मिलने वाला है.

ये सेलेब्स होंगे बिग बॉस 15 का हिस्सा?

बिग बॉस 15 में वरुण सूद, नेहा मर्दा, भूमिका चावला, पार्थ समथान, रिया चक्रवर्ती, सुरभि चंदना, दिशा वकानी, कृष्णा अभिषेक जैसे स्टार्स के नामों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है. हालांकि अभी तक किसी का नाम फाइनल तौर पर सामने नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें