11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर जमकर लगायी Carry Minati की क्लास, टैग कर लिखा मजेदार मैसेज

पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) उर्फ अजय नागर (Ajey Nagar) यूथ के बीच काफी पॉपुलर है. कैरी मिनाटी (CarryMinati) सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते रहे है. उनका नया रोस्‍ट वीडियो 'द लैंड ऑफ बिग बॉस' इन दिनों चर्चा में है. इस वीडियो में कैरी ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सहित कई बिग बॉस 14' कंटेस्‍टेंट्स को रोस्ट किया है. अब इस पर राहुल का रिएक्शन आया हैं.

पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) उर्फ अजय नागर (Ajey Nagar) यूथ के बीच काफी पॉपुलर है. कैरी मिनाटी (CarryMinati) सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते रहे है. उनका नया रोस्‍ट वीडियो ‘द लैंड ऑफ बिग बॉस’ इन दिनों चर्चा में है. इस वीडियो में कैरी ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सहित कई बिग बॉस 14′ कंटेस्‍टेंट्स को रोस्ट किया है. अब इस पर राहुल का रिएक्शन आया हैं.

राहुल वैद्य ने कैरी मिनाटी को जवाब देते हुए अपने टि्वटर पर लिखा, ‘कुछ लोगों का नाम काम से होता है और कुछ लोगों का नाम औरों को बदनाम करने से होता है. कैरी मिनाटी मजा आया ब्रो.’ बता दें कि कैरी मिनाटी ने अपने वीडियो में राहुल को रोस्‍ट करते हुए कहा कि वह किसी बैकबेंचर की तरह हैं, जो शो में कोई टास्‍क भी नहीं करना चाहते.

कैरी मिनाटी के 23 मिनट के ‘द लैंड ऑफ बिग बॉस’ वीडियो को अबतक 17,805,541 लाइक्स आ चुके है और ये बढ़ते ही जा रहा है. वीडियो में कैरी रुबीना का मजाक उड़ाते हुए दिखते है. वहीं, एजाज खान को भी रोस्ट करते है और उनके गेम से पहले स्ट्रेटजी बनाने पर मजाक उड़ाते है. कैरी जान कुमार शानू का भी मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हटते.

Also Read: Indian Idol 12 : बेटे आदित्य के सपोर्ट में उतरे उदित नारायण, बोले- शो के और लोगों की तरह वो चुप नहीं बैठा, अमित कुमार को लेकर कही ये बात

गौरतलब है कि बिग बॉस 14 में 21 वर्षीय यूट्यूब सेंसेशनल कैरी मिनाटी का नाम भी सामने आया था. जिसके बाद कैरी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह इस शो का हिस्‍सा नहीं है. उन्होंने लिखा था, मैं बिग बॉस में नहीं जा रहा हूं! कृपया ऐसी खबरों पर विश्वास न करें.’

वहीं, राहुल इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए केपटाउन में हैं, जहां से वो अपनी तसवीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है. वहीं, जल्द ही 27 मई को उनका नया गाना ‘अली’ रिलीज होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें