14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल महाजन की पत्‍नी को किया जा रहा था ट्रोल, अब मॉडल ने ऐसे कर दी सबकी बोलती बंद

rahul mahajan wife natalya ilina shuts down trollers who ask her why she never post pictures with her husband see post : बिग बॉस फेम राहुल महाजन (Rahul Mahajan ) अपनी लव लाईफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. आखिर 2 शादी के टूटने के बाद, आज वो अपनी तीसरी शादी में बहुत खुश हैं. राहुल ने 2018 में नतालिया इलीना (Natalya Ilina) संग शादी की थी.

Rahul Mahajan wife Natalya Ilina : बिग बॉस फेम राहुल महाजन (Rahul Mahajan ) अपनी लव लाईफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. आखिर 2 शादी के टूटने के बाद, आज वो अपनी तीसरी शादी में बहुत खुश हैं. राहुल ने 2018 में नतालिया इलीना (Natalya Ilina) संग शादी की थी. नतालिया एक रशियन मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्‍छी खासी फैन फ्लोविंग हैं. हाल ही में नतालिया ने राहुल महाजन के साथ अपनी शादी की पुरानी तसवीर शेयर की थी. लेकिन तसवीर वायरल होने के बाद यूजर्स ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

दरअसल यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं उन्‍होंने अभी तब अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें क्‍यों शेयर नहीं की हैं. अब नतालिया ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. नतालिया ने अपने इंस्टा में पोस्ट में लिखा, ” यहां हमारी शादी की एक तस्वीर है. हमने एक छोटे से समारोह और करीबी लोगों की मौजूदगी में एक मंदिर में शादी की. ज्योतिषीय रूप से सही दिन और समय शुभ है. उस दिन से ढाई साल हो गए हैं और हमारी शादी में बहुत प्यार, विश्वास और सम्मान है. ”

उन्‍होंने आगे लिखा, ” मुझे अच्छी तरह से पता है कि आप में से ज्‍यादातर लोग मेरे पीछे पड़े रहते हैं क्योंकि मैं अपने पति की पत्नी हूं, और हर दिन मुझे एक सवाल मिलता है: मैं उनके साथ तस्वीरें क्यों नहीं शेयर करती? ईमानदारी से, मैं इस तरह के सवालों से थक गई हूं. मैं कुछ पोस्ट करती हूं या नहीं करती हूं, इससे हमारी शादी में कोई बदलाव नहीं आता है.”

इसके साथ नतालिया ने तस्वीरें न शेयर करने का कारण भी बताया है. उन्होंने लिखा, आप मेरे पति राहुल महाजन को कई सारे रियलिटी शो में देख चुके हैं और आप उनको बहुत अच्छे से जानते हैं और यहाँ मैं खुद के बारे में बताना चाहती हूं. अगर आप मुझे मेरी वजह से फॉलो करते हो तो शुक्रिया और अगर मेरे पति की वजह से कर रहें तो अनफॉलो कर दें.’

Also Read: Indian Idol 12 : अनु मलिक ने बीच में छोड़ा शो, पवनदीप का गाना सुनकर बोले अब बहुत हो गया… VIDEO

वहीं राहुल महाजन ने भी एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो पत्नी नतालिया के साथ पोज देते नजर आए थे. तस्वीरों में उनकी पत्नी बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. नतालिया लाल रंग के लहंगे में बेहद सुंदर नज़र आ रही है वही राहुल ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है. दोनों की जोड़ी जंच रही है. गौरतलब है कि, राहुल महाजन ने पहली शादी श्‍वेता सिंह से की थी. लेकिन ये रिश्‍ता चल न सका और दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्‍होंने साल 2010 में डिंपी गांगुली संग शादी की. हालांकि ये रिश्‍ता भी विफल रहा.

‘बिग बॉस 14’ में चैलेंजर के रूप में नज़र आये थे. शो के ख़त्म होने के बाद वो अपनी पत्नी नतालिया और बिग बॉस 14 के कंटस्टेंट के साथ पार्टी करते नज़र आये थे. पार्टी में शो की विनर रुबीना दिलाइक , अभिनव शुक्ल और निक्की तम्बोली भी मौजूद थी जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें