
दनानीर मुबीन पाकिस्तान के पेशावर की रहने वाली हैं

इंस्टाग्राम पर दनानीर के मुबीन के साढ़े चार लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं

इंस्टाग्राम पर दनानीर के वीडियो को 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं

दनानीर डॉग लवर हैं, फूड ब्लॉगिंग भी करती हैं

दनानीर को पेंटिंग करना और गाना बहुत पसंद है

यशराज मुखाटे द्वारा दनानीर के वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बनाए जा रहे हैं

दनानीर ने कहा कि ये वीडियो उन्होंने तब बनाया जब उन्हें और उनके साथियों को जोरों की भूख लगी थी