13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pawri Girl नाम से मशहूर हुई पाकिस्तानी हसीना Dananeer Mobeen, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इनकी दिलकश तस्वीरें

Dananeer Mobeen viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पाकिस्तानी लड़की दनानीर मुबीन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर इंटरनेट की दुनिया में कई मीम भी बनाए गए. वायरल वीडियो में पाकिस्तानी लड़की कहती है, ‘ये हमारी कार है, ये हम हैं, और ये हमारी पावरी हो रही है.’ दनानीर मुबीन पाकिस्तान के पेशावर की रहने वाली हैं. दनानीर मुबीन सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं. इंस्टाग्राम पर दनानीर के मुबीन के साढ़े चार लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उनके वीडियो को 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बीबीसी दनानीर मुबीन ने बताया है कि, 'मैं अपने दोस्तों के साथ नथिया गली खैबर पख़्तूनख़्वां (पाकिस्तान) घूमने गई थीं. हम खाना खाने के लिए के साथ एक जगह पर रुकी थीं. दानानीर के मुताबिक अचानक ही अपना मोबाइल फोन निकालकर दोस्तों के साथ वीडियो बना लिया. दनानीर के मुताबिक कि वो इस तरह से बात नहीं करती हैं बस वीडियो को मजेदार बनाने के लिए इस तरह से बोला था.

Undefined
Pawri girl नाम से मशहूर हुई पाकिस्तानी हसीना dananeer mobeen, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इनकी दिलकश तस्वीरें 8

दनानीर मुबीन पाकिस्तान के पेशावर की रहने वाली हैं

Undefined
Pawri girl नाम से मशहूर हुई पाकिस्तानी हसीना dananeer mobeen, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इनकी दिलकश तस्वीरें 9

इंस्टाग्राम पर दनानीर के मुबीन के साढ़े चार लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं

Undefined
Pawri girl नाम से मशहूर हुई पाकिस्तानी हसीना dananeer mobeen, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इनकी दिलकश तस्वीरें 10

इंस्टाग्राम पर दनानीर के वीडियो को 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं

Undefined
Pawri girl नाम से मशहूर हुई पाकिस्तानी हसीना dananeer mobeen, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इनकी दिलकश तस्वीरें 11

दनानीर डॉग लवर हैं, फूड ब्लॉगिंग भी करती हैं

Undefined
Pawri girl नाम से मशहूर हुई पाकिस्तानी हसीना dananeer mobeen, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इनकी दिलकश तस्वीरें 12

दनानीर को पेंटिंग करना और गाना बहुत पसंद है

Undefined
Pawri girl नाम से मशहूर हुई पाकिस्तानी हसीना dananeer mobeen, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इनकी दिलकश तस्वीरें 13

यशराज मुखाटे द्वारा दनानीर के वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बनाए जा रहे हैं

Undefined
Pawri girl नाम से मशहूर हुई पाकिस्तानी हसीना dananeer mobeen, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इनकी दिलकश तस्वीरें 14

दनानीर ने कहा कि ये वीडियो उन्होंने तब बनाया जब उन्हें और उनके साथियों को जोरों की भूख लगी थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें