20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pawan Singh and Akshara Relationship: पवन सिंह ने अक्षरा सिंह से ब्रेकअप पर किया खुलासा, आज वह मेरे बदौलत स्टार बनी है?

Pawan singh and Akshara Relationship: पवन सिंह ने अक्षरा सिंह के साथ अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ा है. पवन सिंह ने बताया कि उन्होंने कभी भी गद्दारी वाली प्यार नहीं किया लेकिन उन्हें प्यार में गद्दारी मिली.

Pawan singh and Akshara Relationship: पवन सिंह और अक्षरा सिंह की लव स्टोरी जगजाहिर है. पवन सिंह और अक्षरा खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते थे लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद दोनों कपल हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए. हालांकि ब्रेकअप के बाद अक्षरा ने पवन पर तमाम तरह के आरोप लगाएं. आज एक ऐसा दौर है जब अक्षरा पवन सिंह की शक्ल से भी नफरत करती हैं. एक इंटरव्यू में पवन सिंह ने अक्षरा को गद्दार तक कह दिया. चलिए जानते हैं क्या कहा पवन सिंह ने अक्षरा के बारे में…

अक्षरा को माइक के आगे खड़ा होना तक नहीं आता था- पवन सिंह

एक इंटरव्यू में पवन सिंह ने अक्षरा सिंह के बारे में कई सारे खुलासे किए. पवन सिंह ने तो यह भी बताया कि अक्षरा सिंह खुद बहुत अच्छे से जानती है कि उसने मेरे साथ क्या किया है. आप कभी पूछना कि अक्षरा सिंह को एक्टिंग किसने सिखाई उसको गाना किसने सिखाया. इतना ही नहीं अक्षरा सिंह के माता पिता ने मुझसे रिक्वेस्ट की थी कि मैं उनकी बेटी को स्टार बना दूं और आज वह मेरे बदौलत स्टार बनी है. अक्षरा सिंह के माता पिता ने मुझे कहा था कि उनकी बेटी को गाना गाने का बहुत शौक है और मैंने एक गाने में भी उसे लिया. अक्षरा सिंह को माइक के आगे खड़ा होना तक नहीं आता था मैं ने ही उसे गाने का तरीका सिखाया है.

मैंने कभी भी गद्दारी वाला प्यार नहीं किया- पवन सिंह

पनव सिंह अपनी एक्स पार्टनर अक्षरा के बारे में बताते हैं कि मैंने उसको स्टार बनने का तरीका सिखाया. मैंने उसे बताया कि स्टाइल में कैसे रहा जाता है. जब अक्षरा सिंह का गाना रिलीज हुआ वो हिट हो गया. मैं बस ये बोल सकता हूं कि अक्षरा सिंह जहां भी रहे खुश रहे इससे अधिक कुछ नहीं बोल सकता हूं. मैंने कभी भी गद्दारी वाला प्यार नहीं किया लेकिन मुझे प्यार में गद्दारी मिली.

Also Read: गाना मरून कलर सड़िया 200 मिलियन के करीब, फैंस को खूब पसंद आ रहा आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें