30.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर खौफ के साथ एंटरटेनमेंट का धमाका, रिलीज होगी ये दमदार फिल्में-सीरीज

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक या दो नहीं, बल्कि कई नई फिल्में और वेब सीरीज़ दस्तक देने वाली हैं. ऐसे में आपके इस हफ्ते की वॉचलिस्ट का इंतजाम हमने कर दिया है. हम लेकर आए हैं एक ऐसी लिस्ट, जिसमें यह बताया गया है कि कौन-सी सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज होने वाली है, तो आइए, एक नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.

Audio Book

ऑडियो सुनें

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रोमांच, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर नई फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज होने जा रही हैं. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, जी5 और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए शानदार कंटेंट आने वाला है. कुछ फेमस वेब सीरीज के नए सीजन से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों तक हर जॉनर के फैंस के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है. अगर आप वीकेंड पर कुछ नया देखना चाहते हैं, तो इस हफ्ते की ये रिलीजेज आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6

इस राम नवमी पॉपुलर एनिमेटेड सीरीज अपने नये सीजन के साथ वापस आ चुका है. शो का लास्ट सीजन पिछले साल अक्टूबर के महीने में आया था. दर्शक शो का नया सीजन जियोहॉटस्टार पर 11 अप्रैल से देख सकते हैं. प्लेटफार्म ने ये खुशखबरी अपने सोशल मीडिया पेज पर अन्नोउंस किया और लिखा “लाये संजीवन लखन जियाये”, हनुमान फिर बेड़ा पार लगाये. डी लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6 के सभी एपिसोड 11 अप्रैल से केवल जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होंगी.”

पेरुसु

फिल्म पेरुसु 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. यह तमिल भाषा की एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन इलांगो रामनाथन ने किया है. फिल्म में वैभव रेड्डी, सुनील रेड्डी, निहारिका एनएम, बाला सरवनन, रेडिन किंग्सले और चांदिनी तमिलरासन जैसे स्टार्स नजर आए हैं. कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने मृत पिता के अंतिम संस्कार के दौरान अनएक्सपेक्टेड परिस्थितियों का सामना करते हैं.

छोरी 2

11 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली फिल्म छोरी 2 में नुसरत भरूचा के साथ सोहा अली खान, सौरभ गोयल, पल्लवी पाटिल, गश्मीर महाजनी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म में नुसरत ने साक्षी का किरदार निभाया है जो अपनी बेटी को अंधविश्वासी गतिविधियों से बचाती है. साथ ही समाज की गलत प्रथाओं के खिलाफ लड़ती है.

ब्लैक मिरर सीजन 7

फेमस साइंस – फिक्शन सीरीज ब्लैक मिरर का सातवां सीजन 10 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. शो में पीटर कैपल्डी, पॉल जियामाटी, जिम्मी सिम्पसन, मिशेल ऑस्टिन, हैरीट वाल्टर, राशिदा जोन्स, ट्रेसी एलिस रॉस जैसे फेमस एक्टर्स मुख्य भूमिका में हैं.

किंग्स्टन

जी5 पर 13 अप्रैल को रिलीज होने वाली ये फिल्म किंग्स्टन की कहानी एक गांव के समुद्र के इर्द गिर्द घूमती है जो की साल 1982 में हुए कुछ असाधारण घटनाओं के बाद श्रापित हो जाती है. किंग्स्टन, कहानी का मुख्य किरदार, एक साहसी समुद्री तस्कर है जो अपने दोस्तों के साथ मिल कर इस श्राप को तोड़ने और गांव में वापस से एक उम्मीद की किरण लौटाने की कोशिश करता है.

यहां पढ़ें-  Laughter Chefs 2: निया शर्मा के बाद अब टीवी की इस हसीना की शो में हुई एंट्री, मन्नारा चोपड़ा ने कहा अलविदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel