14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : सारा गुरपाल, शहजाद देओल के बाद निशांत सिह मालकानी होने वाले हैं बिग बॉस के घर से बेघर? ऐसी है चर्चा

Bigg Boss 14 : बिग बॉस में इस सप्ताह जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkani), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और कविता कौशिक (Kavita Kaushik) इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेडेट हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार डबल इविक्शन होने वाला है इसका खुलासा आज होने वाला है. ऐसे में फैंस के दिमाग में ये ख्याल आ रहा है कि इस बार घर से बेघर कौन होने वाला है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार निशांत की घर से छुट्टी हो सकती है.

Bigg Boss 14 : बिग बॉस में इस सप्ताह जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkani), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और कविता कौशिक (Kavita Kaushik) इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेडेट हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार डबल इविक्शन होने वाला है इसका खुलासा आज होने वाला है. ऐसे में फैंस के दिमाग में ये ख्याल आ रहा है कि इस बार घर से बेघर कौन होने वाला है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार निशांत की घर से छुट्टी हो सकती है.

दरअसल, बिग बॉस की जानकारियां देने वाले सोशल मीडिया हैंडल द खबरी की मानें तो इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो सदस्य घर से बाहर होने वाले हैं. रेड जोन के 4 कंटेस्टेंट्स में से एक निशांत सिंह मलकानी पर इस बार सबसे ज्यादा इविक्शन की तलवार लटक रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो निशांत मलकानी और कविता कौशिक को अब तक मिले वोटिंग्स ट्रेंड्स में सबसे कम वोट्स मिले हैं.

द खबरी के मुताबिक, कविता कौशिक और निशांत डेंजर जोन में हैं. वहीं, रूबीना और जैस्मिन सेफ जोन में हैं. टीवी की इन दोनों ही बड़ी स्टार्स को लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग होने का फायदा यहां होता दिख रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि सारा गुरपाल, शहजाद देओल के बाद इस बार निशांत बिग बॉस के घर से जा सकते हैं.

Also Read: The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा की बेटी हिंदी- अंग्रेजी नहीं, बंगाली समझती हैं, कॉमेडी किंग ने बताई इसकी वजह

गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन 14 में सबसे पहला कैप्टन निशांत ही बना था. लेकिन बिग बॉस ने एक्टर को घर के नियम ना मानने के कारण कप्तानी से हटा दिया था. बता दें कि बिग बॉस 14 में एंट्री करने से पहले निशांत सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा का चेहरा थे लेकिन उन्होंने हाल में इस सीरियल को अलविदा कह दिया था.

निशांत सिंह मलकानी ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में सीरियल मिले जब हम तुम से की थे लेकिन उन्हें पहचान सीरियल राम मिलाए जोड़ी से मिली थी. इस सीरियल के बाद निशांत ने टीवी से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने हॉरर स्टोरी फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें