22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naagin एक्ट्रेस Nia Sharma की रोमांटिक फोटो हो रही है वायरल, कहा गले लगाना . . .

Nia Sharma latest photos,Nia Sharma viral photoshoot, Nia Sharma in Gale Lagana hai: निया शर्मा का हाल ही में एक सॉन्ग लांच हुआ है, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. नेहा कक्कर और टोनी कक्कड़ का नया गाना गले लगना है में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा और एक्टर शिविन नारंग नजर आ रहे हैं. गाने की कहानी को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. ये गाना आपको एक इमोशनल राइड पर ले जाता है, जहाँ आप यकीनन थोड़े भावुक जरूर हो जाएंगे. वही टोनी और नेहा गाने में अपनी आवाज से चार चांद लगाते नजर आ रहें हैं. गाने में निया और शिविन ने जबरदस्त काम किया है. फैंस गाने में चारों के काम की खूब तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें निया ने सोशल मीडिया पर शिविन नारंग के साथ तस्वीरें शेयर कि हैं, जो गाना गले लगना है के बिहाइंड दी सॉन्ग के सीन में नजर आ रहे हैं. दर्शकों को इन तस्वीरों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.

निया शर्मा का हाल ही में एक सॉन्ग लांच हुआ है, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. नेहा कक्कर और टोनी कक्कड़ का नया गाना गले लगना है में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा और एक्टर शिविन नारंग नजर आ रहे हैं. गाने की कहानी को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. ये गाना आपको एक इमोशनल राइड पर ले जाता है, जहाँ आप यकीनन थोड़े भावुक जरूर हो जाएंगे. वही टोनी और नेहा गाने में अपनी आवाज से चार चांद लगाते नजर आ रहें हैं. गाने में निया और शिविन ने जबरदस्त काम किया है. फैंस गाने में चारों के काम की खूब तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें निया ने सोशल मीडिया पर शिविन नारंग के साथ तस्वीरें शेयर कि हैं, जो गाना गले लगना है के बिहाइंड दी सॉन्ग के सीन में नजर आ रहे हैं. दर्शकों को इन तस्वीरों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.

निया ने शेयर की थी ग्लैमरस तस्वीरें

कल ही निया ने व्हाइट कलर की ड्रे्स में अपनी फोटो शेयर की थीं इन तस्वीरों में निया शर्मा पोज देती नजर आ रही हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं. फोटोज में निया का लुक देखने लायक है, निया की इन तस्‍वीरों पर जमकर लाइक्‍स बरस रहे हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस निया शर्मा इंस्टाग्राम पर निया शर्मा कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार से तहलका मचाती रहती हैं.

स्टाइल स्टेटमेंट के कारण निया को मिला है ये अवार्ड

अपने स्टाइल के कारण निया शर्मा हमेशा चर्चा में रहती हैं. वो एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं. निया की वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ का दूसरा सीजन भी हिट रहा था.

इस शो में नजर आ रही हैं निया

फिलहाल निया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपनी वेब सीरीज “जमाई राजा 2.0” के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इसमें उनके साथ एक्टर रवि दुबे और अचिंत कौर नजर आने वाले है. बता दें कि हाल ही में निया ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का मेड इन इंडिया वर्जन जीता था. जिसके कारण वो खबरों में थी. निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘काली (2010-11)’ से की थी. उन्हें असली पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)’ और ‘जमाई राजा (2014-17)’ से मिली.

https://www.instagram.com/p/CJst1cNl7vD/

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें