17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Naagin’ एक्‍ट्रेस मौनी राय की इन तसवीरों पर आया फैंस का दिल, कमेंट कर लिखा- इनबॉक्‍स में मैसेज…

mouni roy shares beautiful photo actress bold and glamorous look making fans crazy navratri look viral on internet comments bud : टीवी और फिल्‍म एक्‍ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी खूबसूरत तसवीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब नागिन (Naagin) एक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी कुछ (Mouni Roy Bold Photo) तसवीरें शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तसवीरों में व्‍हाइट ड्रेस में मौनी रॉय पोज देती नजर आ रही हैं.

Mouni Roy Photo : टीवी और फिल्‍म एक्‍ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी खूबसूरत तसवीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब नागिन (Naagin) एक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी कुछ (Mouni Roy Bold Photo) तसवीरें शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तसवीरों में व्‍हाइट ड्रेस में मौनी रॉय पोज देती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने ओपन हेयर और हैवी झुमकों से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. मौनी राय की सादगी लोगों को दीवाना बना रही हैं.

मौनी राय ने अपनी तसवीरों को साझा करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ मैं उपस्थित हूं सभी चीजों के लिए धन्‍यवाद करने के लिए, जो दिल से धन्यवाद देता है वह खुशहाल है, क्योंकि हम एक ही समय में आभारी और दुखी नहीं हो सकते हैं.’ साथ ही उन्‍होंने फैंस को नवमी की शुभकामनाएं भी दी है. इन तसवीरों में मौनी राय बेहद खूबसूरत और प्‍यारी नजर आ रही हैं.

एक्‍ट्रेस की तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ आपकी आंखें कितनी खूबसूरत हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप पारंपरिक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगता हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप पर से नजरें नहीं हटा पा रहा हूं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैम प्‍लीज इनबॉक्‍स में मेरे मैसेज का रिप्‍लाई करो न.’ ज्‍यादातर फैंस उनके इस लुक को बेहद क्‍यूट और प्‍यारा बता रहे हैं.

बता दें कि सुपरहिट टीवी सीरियल ‘नागिन’ से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में एंट्री किया था. अब उनकी फिल्म ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फिल्म को लेकर मौनी रॉय काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने फिल्म में पहली बार रॉ एजेंट का काम किया है. इस फिल्‍म में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया.

Also Read: ऋतिक रोशन ने मुंबई में खरीदा सपनों का आशियाना, सी-फेसिंग व्यू के लिए खर्च किए इतने करोड़ रुपये

गौरतलब है कि मौनी रॉय अपनी डांसिंग स्किल की वजह से जानी जाती हैं. ‘गली-गली…’ से लेकर ‘ओढ़नी…’ तक उनके कई हिट डांस नंबर्स हैं. मौनी अपने डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं. हालांकि वह एक प्रशिक्षित डांसर नहीं है. उनकी मानें, तो डांस के प्रति उनका लगाव ही है, जो वो इतनी सहजता से डांस कर लेती हैं और उसे एन्जॉय करती हैं. मौनी सुरों की भी पक्की हैं, जबकि उन्होंने उसकी भी कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, पर अगर उन्हें मौका मिले, तो वह सिंगिंग करने को भी तैयार हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें