20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neeraj Chopra Harnaaz Sandhu पर बने एक से बढ़कर एक मीम्स, यूजर्स ने गंदगी फैलाने वाले लोगों को जमकर लताड़ा

मिस यूनिवर्स हरनाज सिंधु और गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तुलना में इन दिनों सोशल मीडिया पर कई मीम वायरल हो रहे हैं. यह मीम्स इस बार यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई.

पंजाब की हरनाज कौर संधू ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स 2021 की प्रतियोगिता जीतकर पूरे देश का नाम रौशन किया है. इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने यह क्राउन अपने नाम किया था. उनके इस उपलब्धि पर तमाम सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. वहीं हरनाज भी इस खुशी को लगातार सेलिब्रेट कर रही है. हरनाज बीते दिनों हाथ में तिरंगा लिए भारत लौटी. इस दौरान उनका काफी धूमधाम के साथ स्वाग्त किया गया था.

हरनाज की इस जीत से जहां पूरा देश खुश है, वहीं दूसरी तरफ कुछ सेक्सिस्ट लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की जीत की तुलना ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ करना शुरू कर दिया. दोनों की तुलना में कई मीम सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं.

https://twitter.com/Rebel_notout/status/1470254539349499907


मीम पेज ने की हरनाज-नीरज की तुलना

मीम पेज ने हरनाज और नीरज की एक तसवीर साथ में पोस्ट की. तस्वीर में नीरज भारत का जर्सी पहने हुए हैं और उनके हाथों में स्पर्ण पदक है. वहीं दूसरी तरफ हरनाज कौर संधू अपने ‘इंडिया’ वाले सैश पहने बिकिनी में नजर आ रही हैं. मीम पेज ने इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ”लड़के कैसे सोचते हैं कि वे अपने देश को गौरवान्वित कर सकते हैं. वहीं कैसे लड़कियां सोचती हैं कि वे अपने देश को गौरवान्वित कर सकती हैं.”

Also Read: मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज संधू ने 21 साल बाद रचा इतिहास, जानें भारत में अब तक किस-किस के सिर सज चुका है ये ताज
https://twitter.com/prettywittyy/status/1470670124218675200

इस फोटो और कैप्शन के साथ कहीं न कहीं हरनाज सिंधू के इमेज को खराब दिखाने की कोशिश की गई है. लेकिन इस बार यह मीम किसी भी सोशल मीडिया यूजर को अच्छा नहीं लगा. इसे शेयर करने के जगह लोगों ने ऐसे लोगों को लताड़ लगाना शुरू कर दिया. एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट के जवाब में लिखा, ‘तुम तो दोनों ही नहीं कर सकते.” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या तुमने भारत या फिर अपने माता-पिता को गर्व महसूस करनवाने के लिए कुछ किया है?” एक यूजर ने लिखा, ”इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि तुम कितने ज्यादा इनसिक्योर हो”.

आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता इस साल इजराइल में हुआ था. इस दौरान कई सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन मिस यूनिवर्स का क्राउन 21 साल बाद एक बार फिर से भारत आ गया है. पंजाब की हरनाज संधू को ‘मिस यूनिवर्स 2021′(miss universe 2021) का खिताब मिला है. हरनाज फाइनल राउंड में पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट्स को हराकर ब्रह्माण्ड सुंदरी बनी है.

Also Read: Saisha Shinde: हरनाज संधू का मिस यूनिवर्स गाउन डिजाइन करने वाली ट्रांसवुमन सायशा शिंदे के बारे में जानें

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें