9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईशान सहगल को KISS करने की वजह से जमकर ट्रोल हुईं थीं Miesha Iyer, अब बोलीं – मुझे कोई पछतावा नहीं…

इस वीकेंड मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से एलिमिनेट हो गये. दोनों इस घर में मिले और एकदूसरे के करीब आये. कई बार दोनों एकदूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए कैमरे में कैद हुए.

इस वीकेंड मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से एलिमिनेट हो गये. दोनों इस घर में मिले और एकदूसरे के करीब आये. कई बार दोनों एकदूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए कैमरे में कैद हुए. अब मायशा अय्यर ने एक इंटरव्यू में बीबी हाउस में सुबह बजने वाले सॉन्ग से जागने और डांस को याद किया. हाल ही में, ईटाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में मायशा ने ईशान के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किये.

उन्होंने कहा, “अगर ईशान और मैं अपने प्यार को नकली बनाना चाहते थे तो हम इसे बेहतर कर सकते थे. हम धीरे-धीरे शो में एकदूसरे के करीब आने लगे थे. क्योंकि हम जानते हैं कि दर्शक यह सब पसंद करते हैं. लेकिन यहां हम सिर्फ एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और यह असली था. मुझे परवाह नहीं है कि दूसरे क्या सोचते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि यह सच है और शो में हमारे उतार-चढ़ाव का हिस्सा भी.”

उन्होंने शो में ईशान संग अपने इंटीमेट होने के बारे में कहा कि, “उन्होंने वही किया जो उन्हें शो में अच्छा लगा” और वह अपने लिए जीती है. मायशा ने आगे कहा, “मुझे परवाह नहीं है कि दूसरे क्या कहते हैं. मैं एक नए जमाने की लड़की हूं और अगर मुझे प्यार हो जाता है, तो मैं इसे बिना किसी डर के व्यक्त करता हूं. मैं किसी के प्रति अपना स्नेह दिखाने से नहीं कतराती और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है. हम डेटिंग कर रहे हैं और हम एक दूसरे को बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड कहते हैं. हम एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं.” बता दें कि दोनों घर के अंदर एकदूसरे को किस करती दिखीं थी जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी.

Also Read: Sooryavanshi box office collection Day 4: 100 करोड़ का आंकड़ा छूने से महज इतनी दूर, जानें चौथे दिन की कमाई

मायशा के जाने के बाद ईशान भी घर से बाहर हो गए थे. इसके बारे में बात करते हुए, दोनों कथित तौर पर एक साथ समय बिता रहे हैं. मायशा का कहना है कि वे हमेशा साथ रहनेवाले हैं. बीबी कंटेस्टेंट ने कहा कि वे अच्छी बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें