21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kundali Bhagya Written Update : पृथ्वी ने खोला माहिरा का राज, बताया महेश को किसने सीढ़ियों से दिया था धक्का

Kundali Bhagya Written Update : सीरियल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) में दशकों को जबरदस्त टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. महेश लूथरा के होश में आने से सारे घरवाले काफी खुश है, लेकिन शर्लिन औऱ माहिरा इस बात से डरी हुई है. पृथ्वी भांग के नशे में है औऱ इस बात से अनजान भी. माहिरा- शर्लिन को डर है कि कही महेश उनकी सच्चाई सबको बता ना दें.

Kundali Bhagya Upcoming Episode : सीरियल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) में दशकों को जबरदस्त टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. महेश लूथरा के होश में आने से सारे घरवाले काफी खुश है, लेकिन शर्लिन औऱ माहिरा इस बात से डरी हुई है. पृथ्वी भांग के नशे में है औऱ इस बात से अनजान भी. माहिरा- शर्लिन को डर है कि कही महेश उनकी सच्चाई सबको बता ना दें.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि महेश कोमा से बाहर आ चुका है. शर्लिन और माहिरा पृथ्वी को लेकर कमरे में जाते है. दोनों उसे किसी भी तरह से उसे होश में लाना चाहती है ताकि वो किसी के सामने कुछ ना बोले. पृथ्वी उनसे कहता है वो किसी को नहीं बताने वाला कि माहिरा ने ही महेश को सीढ़ियों से धक्का दिया था.

शर्लिन और माहिरा ये बात सुनकर सोचती है पृथ्वी ने ये बात बाहर नहीं बोला, नहीं तो उनका राज खुल जाता और उन्हें जेल जाना पड़ता. माहिरा उसे पृथ्वी का नशा उतारने के लिए कहती है. अब देखना होगा कि महेश के होश में आने के बाद क्या वो शर्लिन औऱ माहिरा का राज सबके सामने खोलते है या नहीं.

Also Read: Bhabiji Ghar Par Hai की ‘अंगूरी भाभी’ असल जिंदगी में हैं बेहद स्टाइलिश, ‘तिवारी जी’ नहीं ये है इनके पति

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि पृथ्वी करण से कॉम्पिटिशन जीतने के चक्कर में खूब सारा भांग पी लेता है. इधर महेश लूथरा कोमा से बाहर आ जाते है. ये जानकर पूरा परिवार बहुत खुश है. महेश को होश में देखकर शर्लिन और माहिरा के होश उड़ जाते है.

अब तक आपने देखा कि सृष्टि और प्रीता पृथ्वी को भांग पिलाने का प्लान बनाती है, ताकि वो भांग के नशे में सारी सच्चाई सबको बता दें. वो सबको बता दें कि उसने कृतिका से क्यों शादी की. प्रीता पृथ्वी को भांग पीने देती है, लेकिन शर्लिन को उसपर शक हो जाता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel