10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 13: हॉट सीट पर नजर आएंगे जेठालाल और बाबूजी, अमिताभ बच्चन ने पूछा- क्या बाबूजी आपको डांटते है? VIDEO

कौन बनेगा करोड़पति 13 का अगामी शुक्रवार का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. शो पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम आने वाली है.

Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 में दर्शकों को ज्ञान के साथ- साथ एंटरटेनमेंट का भी फुल डोज मिलता है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती करते है. केबीसी का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम शो में दिखाई दे रही है. अगामी शानदार शुक्रवार के एपिसोड में तारक टीम आने वाली है.

सोनी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर कौन बनेगा करोड़पति 13 के आने वाले शुक्रवार के एपिसोड का वीडियो पोस्ट किया है. एक वीडियो में जेठालाल (दिलीप जोशी) और बापूजी (अमित भट्ट) हॉट सीट पर बैठे दिख रहे हैं. दोनों अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं. बिग बी से जेठालाल पूछते है, आप भी अभिषेक जी को डांटते हैं.

जेठालाल के इस सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन कहते हैं, जब छोटे थे तो हमने कभी- कभ डांट दिया था, अब तो वो बड़े हो गए है. फिर जेठालाल उनसे पूछते है, आप तो मगर प्यार से डांटते होंगे ना. फिर बिगी जेठालाल से पूछते है, आपको बाबू जी डांटते है क्या. जेठालाल कहते हैं कि नहीं बिल्कुल भी नहीं. इसके बाद ही बाबू जी जेठालाल को डांट देते है. ये देखकर सारे लोग हंसने लगते है.

Also Read: KBC13: अमिताभ बच्चन अपने मुश्किल दौर को याद कर हुए भावुक, बोले- परिस्थितियां ऐसी थी कि मुझे लगा…

वीडियो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, सवाल और जवाब के बीच होंगे कई सारे मस्ती भरे पल और अनोखे किस्से. जब केबीसी के मंच पर आएगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम. तो देखना मत भूलिएगा कौन बनेगा करोड़पति का शानदार शुक्रवार का एपिसोड 10 दिसंबर, रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर.

बता दें कि इस शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति का 1000वां एपिसोड था. इस दौरान शो में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा आई थी. शो के बीच- बीच में जया बच्चन भी आती रहती थी. ये एपिसोड काफी मजेदार था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें