Erica Fernandes underwater photo : टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) बेहद ग्लैमरस है. अपनी स्टाइलिश तसवीरों से एक्ट्रेस फैंस की नींद उड़ाती रहती है. प्रेरणा के नाम से फेमस हुईं एरिका असल जिंदगी में बेहद बोल्ड है. इन दिनों उनके चाहने वाले उनकी एक तसवीर पर दिल हार बैठे है. एरिका की अंडरवाटर तसवीरें इंटरनेट पर धमाल मचाए है.
एरिका फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ हद से ज्याद बोल्ड तसवीरें पोस्ट की है. ये तस्वीरें उनके मालदीव वेकेशन्स की हैं जिसमें वे लाल रंग की बिकिनी पहने काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं. साथ ही उन्होंने वीडियोज शेयर की हैं जिनमें एरिका पानी के अंदर मस्ती करते और पोज़ देते दिखाई दे रही हैं. पानी के अंदर वो गजब की हॉट दिख रही है.
फैंस एरिका के इस लुक पर फिदा हो गए है. हालांकि ये लेटेस्ट तसवीर नहीं है, फिर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, 'जलपरी.' एक ने लिखा, 'सो हॉट.' एक ने लिखा, 'आपने अपनी तसवीरों से तापमान बढ़ा दिया.' एक ने लिखा, 'गर्ल ऑन फायर.' साथ ही फैंस ने उनकी फिगर की तारीफ भी की.
इससे पहले भी एरिका ने अपनी बिकिनी में कई तसवीरें शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरीं थी. उन्होंने दुंबई वेकेशन की तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें वो पूल में मस्ती करते हुए दिखी थी. बता दें कि टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एरिका फर्नांडिस के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है.
एक लाइव चैट के दौरान एरिका फर्नांडिस ने बताया था कि वह तीन साल से रिलेशनशिप में हैं लेकिन वह व्यक्ति इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता है. एरिका फर्नांडिस ने आगे कहा था कि मैं सिंगल नहीं हूं. मैं रिलेशनशिप में हूं और वह व्यक्ति इस इंडस्ट्री से नहीं है. उन्होंने आगे बताया था कि, हम दोनों को साथ में तीन साल हो चुके हैं.दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. हम हर तरीके की बात करते हैं. मैं स्क्रीन पर किसी और लड़के के साथ रोमांस करूं, उसे यह देखना बिलकुल पसंद नहीं.
Posted By: Divya Keshri