10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jasleen Royal ने इस गाने के जरिये दिया आशा का सन्देश, देखें Viral Video

Jasleen Royal gave a message of hope through this song: सिंगर और कंपोजर जसलीन रॉयल जिन्होंने प्रीत (खूबसूरत, 2014), लव यू जिंदगी (2016), दिन शगना दा (फिल्लौरी, 2016), खो गए हम कहां (बार बार देखो, 2017), नचदे ने सारे (बार बार देखो, 2017) जैसे गाने गाए हैं, अपने नए गाने से पॉजिटिव वाइव्स दे रहीं हैं.

सिंगर और कंपोजर जसलीन रॉयल जिन्होंने प्रीत (खूबसूरत, 2014), लव यू जिंदगी (2016), दिन शगना दा (फिल्लौरी, 2016), खो गए हम कहां (बार बार देखो, 2017), नचदे ने सारे (बार बार देखो, 2017) जैसे गाने गाए हैं, अपने नए गाने से पॉजिटिव वाइव्स दे रहीं हैं.

हाल ही में, उन्होंने कंटेंट क्रिएटर यशराज मुखाटे के साथ फिल्म ‘रंगीला’ से ‘रंगीला रे’ का एक छोटा अकैपेला कवर तैयार किया और इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. देश अनलॉक के दौर से गुजर रहा है, इसी में जसलीन एक और गाने के साथ वापस आ गई है जो सभी को कुछ उम्मीद और प्रेरणा देने के लिए एकदम सही है.

जबकि देश अनलॉकिंग के दौर से गुजर रहा है, जसलीन एक और गाने के साथ वापस आ गई है जो सभी को कुछ उम्मीद और प्रेरणा देने के लिए एकदम सही है.

पॉजिटिव वाइव्स पैदा करता है जस्लिन का नया गाना

जसलीन ने अपने सोशल मीडिया पर विलेन का लोकप्रिय गाना चिड़िया गाते हुए एक वीडियो अपलोड किया. यह गीत पॉजिटिव वाइव्स पैदा करता है और आशा का संदेश देता है. जसलीन की गायकी और यह गीत हर एक व्यक्ती के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस सिंगर की आवाज़ हमे ऐसे मुश्किल समय में भी प्रेरित करती है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें