Jannat Zubair Faisal Shaikh Breakup: जन्नत जुबैर और फैसल शेख काफी पॉपुलर हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे संग मजेदार रील्स बनाते हैं. जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन की डेटिंग रूमर्स पर अक्सर उड़ती है. हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया. हमेशा कहा कि वे अच्छे दोस्त हैं. फैसल को कई बार जन्नत की फैमिली के साथ भी स्पॉट किया जाता है. हालांकि अब खबर आई है कि जन्नत और फैसल ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.
जन्नत और फैसल ने इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो
जन्नत जुबैर और फैसल शेख ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. अटकलें तब शुरू हुईं, जब जन्नत के फॉलोवर्स में आप फैसू सर्ज करेंगे, तो नो यूजर फाउंड मिलेगा. वहीं फैसू में भी यही देखने को मिल रहा है. यही नहीं जन्नत के भाई अयान जुबैर और मां नाजनीन ने भी उन्हें अनफॉलो कर दिया है. इस बात से फैंस को लग रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है और उन्होंने अपनी राहे अलग कर ली है.
जन्नत ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
ब्रेकअप की अफवाहों को और हवा देने के लिए, जन्नत ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी किया. जिसमें लिखा, “जो है उसे स्वीकार करें, जो था उसे जाने दें और जो होगा उस पर विश्वास रखें.” नेटिजन्स ने इस फैसल संग अलगाव से जोड़ा. एक यूजर ने लिखा, “क्यों फैनात ऐसा ही करना था तो इतने होप क्यों दिए” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है… मतलब दोस्ती और रिश्ता सब खत्म हो गया है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मुझे लगा था कि दोनों शादी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ… इनकी राहें भी अलग हो गई.”
फराह खान ने दिया था हिंट
दिलचस्प बात यह है कि फैजल ने इससे पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में जन्नत के साथ अपने रिश्ते को लेकर हिंट दिया था. शो के एक वायरल क्लिप में जज फराह खान उन्हें शादी के बारे में मजाक में चिढ़ाती हुई दिखाई देती हैं, जिस पर फैजल हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब देते हैं. फराह कहती हैं, “जन्नत की शहनाई बजाऊंगी.”