31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Sean Connery Death: नहीं रहे जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके सीन कॉनेरी, 90 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

जेम्स बॉन्ड के रूप में प्रसिद्धि पाने वाले स्कॉटिश अभिनेता सर सीन कॉनरी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. अभिनेता पहली बार बड़े पर्दे पर भूमिका निभा रहे थे और 007 जेम्स बॉन्ड के रूप में सात फिल्मों में दिखाई दिए, जिसमें जिसमें डॉ नो टू यू लिव ट्वाइस शामिल थी.1962 से 1983 के बीच नो टू यू ओनली लिव ट्वाइस, प्लस डायमंड्स फॉरएवर एंड नेवर से नेवर अगेन रिलीज की गई. वह सबके पसंदीदा रहे और सबसे लंबे समय तक चलने वाली फ्रैंचाइज़ी में 007 की भूमिका निभाने वाले सर्वश्रेष्ठ अभिनेता माने गए.

जेम्स बॉन्ड के रूप में प्रसिद्धि पाने वाले स्कॉटिश अभिनेता सर सीन कॉनरी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. अभिनेता पहली बार बड़े पर्दे पर भूमिका निभा रहे थे और 007 जेम्स बॉन्ड के रूप में सात फिल्मों में दिखाई दिए, जिसमें जिसमें डॉ नो टू यू लिव ट्वाइस शामिल थी.1962 से 1983 के बीच नो टू यू ओनली लिव ट्वाइस, प्लस डायमंड्स फॉरएवर एंड नेवर से नेवर अगेन रिलीज की गई. वह सबके पसंदीदा रहे और सबसे लंबे समय तक चलने वाली फ्रैंचाइज़ी में 007 की भूमिका निभाने वाले सर्वश्रेष्ठ अभिनेता माने गए.

इन फिल्मों में किया था काम

लोकप्रिय स्टार सीन कॉनरी मार्नी (1964), मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस (1974), द मैन हू बी किंग (1975), द नेम ऑफ द रोज (1986), हाइलैंडर (1986) जैसी फिल्मों के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाया. इसके अलावा वो इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रूसेड (1989), द हंट फॉर रेड अक्टूबर (1990), ड्रैगनहार्ट (1996), द रॉक (1996) और फाइंडिंग फॉरेस्टर (2000) में भी नजर आ चुके हैं.

कई अवार्ड जीत चुके हैं सीन कॉनरी

यह ब्रायन डी पाल्मा की द अनटचेबल्स में आयरिश पुलिस के रूप में उनका प्रदर्शन था जिसने उन्हें ऑस्कर दिलाया. उन्होंने अपने लंबे और मंजिले करियर में दो बाफ्टा पुरस्कार और तीन गोल्डन ग्लोब भी जीते.

बॉन्ड फ्रेंचाइजी को इस तरह मिली शोहरत

बॉन्ड फ्रैंचाइज़ी कॉनरी के शुरू होने के पांच दशक से भी अधिक समय बाद भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है. डॉ नो की सफलता के बाद, दूसरी बॉन्ड फिल्मों का निर्माण हुआ, इन फिल्मों में फ्रॉम रशिया विद लव (1963), गोल्डफिंगर (1964), थंडरबॉल (1965) और यू ओनली लिव ट्वाइस (1967) का नाम लिया जा सकता है.

शॉन कॉनरी ने तब टाइपकास्ट होने के बारे में चिंतित हो गए और इसे तोड़ने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता जॉर्ज लेज़ेनबी ने 1969 में उन्हें ऑन हर मेजेस्टीज़ सीक्रेट सर्विस में बॉन्ड के रूप में कामयाबी दिलाई.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें