12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 : दानिश की परफॉर्मेंस देख भावुक हुईं नेहा कक्कड़, म्यूज़िक डायरेक्टर अतुल ने ये तोहफा

indian idol 12 mohammed danish latest performance on deva shree ganesha received special gift from ajay atul neha kakkar emotional video: रिएलिटी सिगिंग शो इंडियन आइडल 12 लगातार लोगों को दिल जीत रहा है. शो में मौजूद दमदार कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस, दर्शकों और जजों को चौंका देती हैं और कंटेस्टेंट्स भी यह सुनिश्चित करते हैं कि वे दर्शकों और जजों को निराश ना करें.

Indian Idol 12 : रिएलिटी सिगिंग शो इंडियन आइडल 12 लगातार लोगों को दिल जीत रहा है. शो में मौजूद दमदार कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस, दर्शकों और जजों को चौंका देती हैं और कंटेस्टेंट्स भी यह सुनिश्चित करते हैं कि वे दर्शकों और जजों को निराश ना करें. इस वीकेंड का वार शो में मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर अजय और अतुल नजर आएंगे. शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दानिश अपने परफॉरमेंस से सब‍का मन मोहते नजर आ रहे हैं.

दानिश ने देवा श्री गणेशा गाने पर दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर सेट पर सभी दंग रह गए. उनकी यह प्रस्तुति सभी को एक अलग ही माहौल में ले गई. दानिश ने यह भी बताया कि अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत में वो जागरण में गाया करते थे. उनकी परफॉर्मेंस ने अतुल का दिल छू लिया और उन्होंने दानिश को गणपति बप्पा का एक लॉकेट भेंट किया.

अतुल ने कहा, “यह चेन लंबे समय से मेरे पास रही है और आज आपकी शानदार परफॉर्मेंस पर मैं आपको यह भेंट करना चाहता हूं. यह चेन आपके लिए लकी साबित होगी.” दानिश की परफॉर्मेंस देखकर नेहा भी काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने कहा, “मैं ईश्वर को मानती हूं और मैंने जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए मैं ऊपर वाले की शुक्रगुजार हूं. आपकी परफॉर्मेंस ने मुझे मोहित कर दिया और मैं एक बिल्कुल अलग ज़ोन में थी. इसी तरह परफॉर्म करते रहिए और चमकते रहिए.”

Also Read: Indian Idol 12 : क्‍या गिरती TRP की वजह से बंद हो रहा है इंडियन आइडल? यहां पढ़ें पूरी डिटेल

खुद को मिली तारीफों और इस उपहार के बाद टैलेंटेड सिंगर दानिश ने कहा, “मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे इतने बड़े म्यूज़िक डायरेक्टर से यह खास तोहफा मिला. मुझे सर से यह एक आशीर्वाद की तरह मिला है और अब इस पल से ही मुझे जिंदगी में बहुत कुछ हासिल करना है. जब मैं जागरणों में गाता था, तो ‘देवा श्री गणेशा’ मेरा पहला गाना होता था, और इस गाने के बाद भीड़ के साथ-साथ मेरा उत्साह भी दोगुना हो जाता था.”

बता दें कि शो में इस समय कंटेंस्‍टेंट के तौर पर पवनदीप राजन, मोहम्‍मद दानिश, शनमुख प्रिया, सवाई भाट, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, आशीष कुलकर्णी, सिरीशा भागवातुला, अंजली गायकवाड़, नचिकेत लेले और निहाल तारो मौजूद हैं. आज इनमें से किसी एक सदस्‍य का सफर यहीं खत्‍म हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें