34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमाके से टूट गई हूं, मेरे पास शब्‍द नहीं है: एरियाना ग्रांडे

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड के सितारों ने ब्रिटेन में पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में कल रात हुए बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत और कम से कम 50 लोगों के घायल होने की घटना पर सोशल मीडिया के जरिए शोक और संवेदनाएं व्यक्त की. एरियाना ने शक्तिशाली बम धमाके के कुछ घंटों बाद […]

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड के सितारों ने ब्रिटेन में पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में कल रात हुए बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत और कम से कम 50 लोगों के घायल होने की घटना पर सोशल मीडिया के जरिए शोक और संवेदनाएं व्यक्त की. एरियाना ने शक्तिशाली बम धमाके के कुछ घंटों बाद ट्वीट किया, ‘मैं टूट गई हूं. दिल की गहराइयों से मैं बेहद दुखी हूं. मेरे पास शब्द नहीं है.’

कल रात मैनचेस्टर में एरियाना के कॉन्सर्ट के दौरान हुए बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई थी और तकरीबन 50 लोग घायल हो गए थे. केटी पेरी ने ट्वीट किया, ‘एरियाना ग्रांडे के शो में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं.’ चेर ने लिखा, ‘मेरी प्रार्थनाएं मैनचेस्टर के लोगों के साथ हैं…वहां मैंने युवावस्था और उसके बाद का खास वक्त गुजारा.’

गायक एवं अभिनेत्री डेमी लोवाटो ने लिखा, ‘कॉर्न्सट में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के बारे में कल्पना करके आंसू नहीं रुक रहे. सभी के लिए प्रार्थना कर रही हूं.’ एक्टर डी जॉनसन ने ट्वीट किया, ‘हमारी प्रार्थना और ताकत मैनचेस्टर में इस घटना के पीडित परिवारों के साथ है. मजबूत रहिए.’

हैरी स्टाइल्स ने ट्वीट किया, ‘मैनचेस्टर की घटना से बहुत दुख पहुंचा. सभी पीडितों को मेरा प्यार.’ इनके अलावा ब्रूनो मार्स, पिंक, रुबी रोज, सेलेना गोम्ज, टेलर स्विफ्ट सहित कई सितारों ने संवेदनाएं व्यक्त की. ग्रांडे फिलहाल यूरोप के टूर पर हैं. उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि विस्फोट के बाद वह यह टूर जारी रखेंगी या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें