14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिना खान ने मीडिया के लिए शेयर किया खास नोट, बोले- मैं चाहे कितने भी फोटोशूट कर लूं, लेकिन आपकी…

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक लेटेस्ट बकाइन गाउन में रेड कार्पेट पर शानदार मौजूदगी दर्ज कराई.

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक लेटेस्ट बकाइन गाउन में रेड कार्पेट पर शानदार मौजूदगी दर्ज कराई. हमेशा की तरह आत्मविश्वासी एक्ट्रेस 2019 में एक दमदार शुरुआत के बाद फ्रेंच रिवेरा में अपनी दूसरी आउटिंग के साथ फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं. अब हिना ने मीडिया के लिए एक स्पेशल नोट लिखा और उन्हें ‘अनमोल’ तसवीरों के लिए दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी साझा किया कि जब वह रुकती हैं और तसवीरों के लिए पोज देती है तो वह कितनी खुश होती हैं.

रेड कार्पेट तसवीरों को देखने का यह अहसास अनमोल है

हिना खान ने अपने नोट में लिखा, “मैं चाहे कितने भी फोटोशूट कर लूं, चाहे कितने भी वीडियो बना लूं… लेकिन आपकी रेड कार्पेट तसवीरों को देखने का यह अहसास अनमोल है. रेड कार्पेट लुक्स को कुछ भी और कुछ भी हरा नहीं सकता.”


इतना प्यार और ध्यान देने के लिए धन्यवाद

उन्होंने आगे कहा, “रेड कार्पेट पर मीडिया को हमेशा इतना प्यार और ध्यान देने के लिए धन्यवाद. मुझे अच्छा लगता है जब वे मुझे रोकते हैं और मुझे पोज देने के लिए कहते हैं. मैं हमेशा कहती हूं, यह आपका आत्मविश्वास है और केवल आत्मविश्वास है कि तालिकाओं को बदल सकता है … इतनी प्यारी रेड कार्पेट तसवीरों … आपने कर दिखाया लड़की. आप पर गर्व है.”

हिना खान ने लिखा ये कैप्शन

उनके ट्वीट में लिखा था, “मेरे विचार कान्स फिल्म फेस्टिवल में मीडिया के लिए प्रशंसा फिर से, मुझे हमेशा विशेष महसूस कराने के लिए धन्यवाद और आपके प्यार और ध्यान के लिए धन्यवाद… #CannesFilmFestival2022 #Cannes22 #TheCameraLovesMe”

कंट्री ऑफ ब्लाइंड के पोस्टर लॉन्च पर पहुंची हैं हिना खान

गौरतलब है कि, ऑफ-शोल्डर बकाइन गाउन में एक्ट्रेस ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. हिना अपनी आने वाली इंडो-इंग्लिश फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड के पोस्टर लॉन्च के 75वें संस्करण में मौजूद हैं. फिल्म राहत काज़मी द्वारा निर्देशित और बैनर के तहत सह-निर्मित है – हिरो की फ़ार बेटर फिल्म.

Also Read: ‘भाषा विवाद’ पर पहली बार खुलकर बोले अक्षय कुमार- हम अभी तक इस बात को समझ नहीं पाये कि…
टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस हैं हिना खान

गौरतलब है कि, हिना खान एक सफल टीवी एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने डिजिटल स्पेस में भी कदम रखा है. अभिनेत्री ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका के साथ भारतीय टीवी पर प्रसिद्धि हासिल की. उसके बाद हिना बिग बॉस 11 में नजर आई थीं. इसके बाद कुछ वेब शो और फिल्मों में नजर आईं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें