22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fawad Khan ने रणबीर कपूर की एनिमल देखने पर किया खुलासा, कहा- ‘हर कोई एनिमल…’

Fawad Khan को 2016 में हुए पाकिस्तानी एक्टर्स के बैन के बाद बॉलीवुड में वापसी किए पुरे 8 साल हो चुके हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अब भी वह अपने को-स्टार्स के साथ टच में हैं.

Fawad Khan: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के फिल्मी इंडस्ट्री में कमबैक करने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, आखरी बार वह करण जौहर की निर्देशित साल 2016 की रोमांटिक फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में थे. इस फिल्म के बाद भारत पर हुए उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर दिया गया था. जिसके चलते फवाद खान साल 2016 के बाद किसी भी हिंदी फिल्मों में नजर नहीं आए यानि की एक्टर को अब पुरे 8 साल हो चुके हैं बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में फीचर हुए. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या फवाद अपने किसी भी को-स्टार के टच में हैं? तो इसका जवाब है हां.

फवाद ने को-स्टार्स से कांटेक्ट रखने पर कहा

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान फवाद खान ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अब भी वह ए दिल है मुश्किल के डायरेक्टर करण जौहर और को-स्टार रणबीर कपूर के साथ कांटेक्ट में हैं. करण जौहर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि- ‘हम कभी-कभी फोन कॉल या चैट पर बात कर लेते हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि रणबीर कपूर की फॅमिली के साथ उनके काफी अच्छे संबंध हैं और एक-दूसरे के लिए उनका प्यार और सम्मान बरकरार है. यही प्यार और सम्मान करण जौहर और शकुन बत्रा के साथ भी बराबर है. इसके अलावा कपूर एंड संस के एक्टर ने बताया कि अब भी उनकी कुछ प्रोड्यूसर्स से दोस्ती है और वे कहीं न कहीं मिलने का प्लान बनाते रहते हैं ताकि बात कर सकें.

Also Read- karan johar ही नहीं अनुष्का शेट्टी,सामंथा सहित कई सेलेब्स अजीबोगरीब बीमारी से लड़ रहे हैं   

Also Read- Karan Johar की इन 5 फिल्मों को पार्टनर और परिवार के साथ देखना बिलकुल न मिस करें

फवाद खान ने रणबीर की एनिमल अब तक नहीं देखी

फवाद खान से इंटरव्यू के दौरान यह भी पूछा गया कि क्या उन्होंने रणबीर कपूर की साल 2023 की फिल्म ‘एनिमल’ देखी है. तो इसपर फवाद खान ने बताया कि उन्होंने अब तक फिल्म को नहीं देखा है. हालांकि, वह इसे देखना चाहते हैं और यह ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है, लेकिन अब तक वह इसे देखने का टाइम नहीं निकाल पा रहे हैं. फवाद खान ने यह भी बताया कि उन्हें हर कोई एनिमल देखने की सलाह दे रहा है.

फवाद खान अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

फवाद खान बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अब तक बॉलीवुड की तीन फिल्मों में काम किया है, जिसमें खूबसूरत (2014), कपूर एंड संस (2016), और ऐ दिल है मुश्किल (2016) शामिल हैं. इसके बाद अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही एक्टर 8 साल बाद इंडस्ट्री में वापसी करने जा रहे हैं. हालांकि, अब तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. साथ ही एक्टर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज बरजख के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो 19 जुलाई, 2024 को जी5 पर स्ट्रीम होगी.

Also Read- Ae Dil Hai Mushkil:…और इस एक ट्वीट ने बना दिया करण जौहर का दिन!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें