17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elvish Yadav: कीर्ति मेहरा नहीं बल्कि ये हसीना है एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड, यूट्यूबर बोले- वो काफी प्राइवेट..

जब से एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में प्रवेश किया है, तब से उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. अब बीबी ओटीटी सीजन 2 के विजेता ने कंफर्म कर दिया है कि उनकी बंदी पंजाब की है और वह अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना चाहती है.

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव ने आखिरकार अपनी लव लाइफ को लेकर चुप्पी तोड़ी है. लोकप्रिय यूट्यूबर ने हाल ही में एक लाइव इंटरेक्शन में अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में चल रही अफवाहों पर सफाई दी. एक चैट के दौरान एल्विश ने न सिर्फ अपनी मिस्ट्री वुमन के बारे में खुलकर बात की और यह भी बताया कि लोगों को इंटरव्यू देने वाली लड़की उनकी गर्लफ्रेंड नहीं है. एल्विश ने कहा, “मैं उन कई लोगों के संदेह को दूर करना चाहता हूं, जो सोचते हैं कि कुछ यूट्यूब चैनलों को इंटरव्यू देने वाली लड़की मेरी प्रेमिका है, मैं स्पष्ट कर दूं, वह नहीं हैं.

कौन है एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड

एल्विश यादव ने कहा, “जिसके भी इंटरव्यू देखे हैं, जो भी करा है, भाई वो नहीं है… जो मेरी बंदी है वो अलग है और वह किसी भी सोशल मीडिया पर नहीं है. वह पंजाब से है, वह वहीं रहती है और वह सोशल मीडिया पर नहीं है. वह बेहद प्राइवेट लाइफ जीती हैं और सुर्खियों में रहना पसंद नहीं करती हैं. उन्हें ऐसे ही रहना अच्छा लगता है. वह चाहती हैं कि चीजें निजी रहें. उन्हें यह पसंद नहीं है कि मैं उनका नाम कहीं भी लूं या उनके फॉलोअर्स बढ़ाऊं, उन्हें इससे दूर रहना पसंद है.”

वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की जर्नी पर क्या बोले एल्विश यादव

बिग बॉस ओटीटी 2 के बीच में प्रवेश करने वाले एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में वाइल्डकार्ड के रूप में अपनी यात्रा और इतिहास रचने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “शो में वाइल्डकार्ड की यात्रा बहुत कठिन है, क्योंकि कई लोग सोचते हैं कि वह बीच में एंट्री कर रहे हैं, जो प्रतियोगी पहले दिन से घर के अंदर थे. मैंने 27वें दिन घर में प्रवेश किया. जैसे कि सलमान सर ने बताया कि जब एक दुल्हन घर में प्रवेश करती है, शो और एक नए माहौल में खुद को ढालने की कोशिश करता हूं, जो काफी कठिन है. इसलिए यह मेरे लिए नुकसानदेह था. मैं इससे जुड़ा और मुझे लगा कि यह नुकसानदेह है लेकिन मैंने लोगों का दिल जीतकर इसे अपने पक्ष में कर लिया.

क्या वाइल्डकार्ड नहीं जीत सकता है शो

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें संदेह है कि वाइल्डकार्ड शो जीत सकता है, तो उन्होंने कहा, “जब मैंने शो में प्रवेश किया, तो मुझे यह महसूस हुआ कि बिग बॉस का विजेता कभी भी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट नहीं हो सकता है. मैं अंदर गया तो मेकर्स से पूछा कि ऐसा सच में है कि वाइल्डकार्ड कभी जीत नहीं सकता, तो उन्होंने कहा कि यह सब दर्शकों के वोटों पर निर्भर करता है, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैंने कुछ तो इम्पैक्ट डाला होगा तभी लोगों ने पसंद किया. लोगों को इम्पैक्ट पसंद आया और उन्होंने मुझसे जुड़ाव महसूस किया.”

मनीषा रानी संग फ्लर्टिंग पर क्या बोले एल्विश यादव

एल्विश यादव, जिन्होंने शो में अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी के साथ करीबी रिश्ता साझा किया था, ने उनके साथ फ्लर्टिंग के बारे में खुलकर बात की, उन्होंने कहा, “मैंने लड़कियों के साथ बहुत सारी बातें की हैं, ऐसा कुछ नहीं है. चाहे वह मनीषा हो, जिया हो, पूजा भट्ट, मैंने सभी से बात की. घर में मनीषा ने मेरे साथ जो व्यवहार किया, असल जिंदगी में मेरे साथ कोई नहीं करता. इतना तो… और यह मेरे लिए नया था. मैंने समझाने की भी कोशिश की कि आप ऐसा करते हैं, लेकिन चलो एक सीमा बनाए रखें…”

Also Read: Elvish Yadav और Manisha Rani पर दिल हार बैठी आलिया भट्ट, कहा- रॉकी और रानी की जोड़ी में उनका सिस्टम… VIDEO

अपने पिता को लेकर क्या बोले एल्विश यादव

उन्होंने अपने पिता के बिग बॉस में आने पर भी बात की. एल्विश यादव ने कहा, “मेरे पिता एक प्रोफेसर हैं और वह चाहते हैं कि लोग अच्छा व्यवहार करें. वे जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन यह सम्मानजनक होना चाहिए.” उनके दिल में किसी के लिए ऐसी कोई नफरत नहीं थी. वह किसी को सबक सिखाने नहीं आये थे. हमारी भाषा में फुहद का मतलब होता है, जब चीजें लगातार बेल्ट से नीचे होती रहें और रुकें नहीं. घर छोड़ने से पहले उन्होंने समझाया मनीषा के लिए भी यही बात है. मनीषा ने तुरंत उनके पैर छुए और उसे ‘ससुरजी’ कहा, अब मुझे इसकी आदत हो गई है, लेकिन मेरे पिता के लिए यह नया था. मेरे पिता थोड़े सख्त हैं और जब उन्होंने यह देखा तो वे थोड़ा चौंक गए.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें