7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दिल तो हैप्पी है जी’ फेम डोनल बिष्ट का बड़ा खुलासा, बोलीं- निर्देशक ने रोल के बदले रख दी थी ऐसी शर्त

dil toh happy hai ji fame donal bisht reveals casting couch experience south film director once asked her to sleep with him for a role bud : बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई एक्‍ट्रेसेस कास्टिंग काउच (Casting Couch) की शिकार हो चुकी हैं. पिछले दिनों कईयों ने खुलकर अपनी आपबीती साझा की थी. अब छोटे पर्दे की फेमस एक्‍ट्रेस डोनल बिष्ट ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना के बारे में खुलासा किया है.

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई एक्‍ट्रेसेस कास्टिंग काउच (Casting Couch) की शिकार हो चुकी हैं. पिछले दिनों कईयों ने खुलकर अपनी आपबीती साझा की थी. अब छोटे पर्दे की फेमस एक्‍ट्रेस डोनल बिष्ट (Donal Bisht) ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना के बारे में खुलासा किया है. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में खुलकर बताया कि एक बार उन्‍हें अजीबोगरीब परिस्थिति से गुजरना पड़ा था.

एक वेबसाइट से बातचीत में डोनल बिष्‍ठ ने खुलासा किया,’ उस समय जब मुझे एक शो के लिए सेलेक्ट किया गया था, पैसे भी तय हो गए थे. डेट भी फाइनल कर दी गई थी. लेकिन फिर अचानक मुझे उस प्रोजेक्ट से बेदखल कर दिया गया. मुझे बताया बया कि मेरी जगह उन्हें कोई दूसरी एक्‍ट्रेस चाहिए. इसके बाद मुझे और मेरी फैमिली को यकीन हुआ था यहां किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ लेकिन एक्टिंग से मुझे प्‍यार था और इसी जुनून ने मुझे आगे बढ़ने में हिम्‍मत दी. मैं हमेशा ही ऑडिशन देती रहती थी. एक जगह बात बन भी गई थी, लेकिन यह भी किसी बुरे हादसे से कम नहीं था. एक साउथ फिल्ममेकर ने मुझसे एक रोल के बदले साथ में सोने की मांग की थी. मैंने उस शख्स के खिलाफ तुरंत पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी.’

डोनल बिष्ट ने यह भी कहा, ‘ मैं किसी भी गलत रास्‍ते से जाकर अपना सफर शुरू नहीं करना चाहती थी. मैं अपने काम की पूजा करती थी. मुझे पता था कि भले ही मेरा संघर्ष थोड़ा लंबा होगा लेकिन इस इंडस्‍ट्री में मैं सही रास्‍ते से ही आगे बढ़ना चाहती थी.’ डोनल बिष्ट के इस खुलासे की सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है.

Also Read: The Kapil Sharma Show : सारा अली खान संग ऐसी थी वरुण धवन की पहली मुलाकात, एक्‍टर ने किया खुलासा

आपको बता दें कि डोनल बिष्‍ठ ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘रूप मर्द का नया स्वरूप’ और ‘लाल इश्क’ जैसे टीवी सीरियलों में नज़र आ चुकीं हैं. वहीं डोनल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह राजस्थान में जन्मी हैं, लेकिन वह उत्तराखंड की रहनेवाली हैं. उन्होंने कॉलेज के दौरान ही मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें