10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीरज धूपर और विन्नी ने किया पहले बच्चे का वेलकम, एक्टर ने शेयर की गुड न्यूज

धीरज धूपर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “हम अपने बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए खुशी से भर गए हैं. 10-08-22 गर्वित माता-पिता विन्नी और धीरज."

कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा के घर में नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. दोनों एक प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बने हैं. 10 अगस्त को विन्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है. दोनों ने इस साल अप्रैल में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी.

धीरज धूपर बने बेटे के पिता

धीरज धूपर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “हम अपने बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए खुशी से भर गए हैं. 10-08-22 गर्वित माता-पिता विन्नी और धीरज.” विन्नी अरोड़ा ने अपने पति धीरज धूपर की पोस्ट पर टिप्पणी की, “एक छोटे से चेहरे में भगवान की कृपा।” उनके इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं.

सेलेब्स दे रहे जमकर बधाई

रिद्धिमा पंडित ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “वाह आप दोनों को बधाई”. दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा- आप दोनों को बधाई.” विकास कलंत्री ने लिखा, “बधाई हो भाई धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा धूपर क्लब में आपका स्वागत है और छोटे को ढेर सारा प्यार.” सुप्रिया शुक्ला ने कमेंट किया, “भगवान भला करे … आप तीनों के लिए प्यार … मम्मा-पापा … और लिटिल एंजेल के लिए”. पांड्या स्टोर की शाइनी दोशी ने टिप्पणी की, “वोह्हू बधाई हो, बच्चे को ढेर सारा प्यार. जल्द ही मिलते हैं.” टीना दत्ता, दृष्टि धामी और अदा खान सहित कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई संदेज भेजे हैं.

झलक दिखला जा 10 में नजर आयेंगे धीरज धूपर

वर्कफ्रंट की बात करें तो धीरज धूपर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में नजर आनेवाले हैं. वो 5 साल से ज्यादा समय तक श्रद्धा आर्या के साथ लोकप्रिय डेली सोप कुंडली भाग्य की मुख्य भूमिका निभा रहे थे. कुछ महीने पहले उन्होंने शो छोड़ दिया था. वो एक नए शो शेरदिल शेरगिल में भी नजर आएंगे. बता दें कि धीरज धूपर सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

Also Read: शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप के लिए रिद्धि डोगरा को ठहराया जिम्मेदार, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
इन सीरियल्स में दिख चुकी हैं विन्नी अरोड़ा

विन्नी अरोड़ा आखिरी बार वेब सीरीज पति पत्नी और वो में नजर आये थे. इसके अलावा वो उड़ान, ये है आशिकी, शुभ विवाह, कुछ इस तारा और आठवां वचन जैसे कई टीवी शो में दिखाई दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें