10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dance Deewane 3 : सेट पर अपनी हार्ट अटैक की जर्नी देख टूटा रेमो डिसूजा के सब्र का बांध, भावुक हुए धर्मेश, VIDEO

dance deewane 3 remo d souza gets emotional as performers portray his health scare on stage dharmesh breaks down says kuch ho pehle mujhko ho video viral bud : रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो को धर्मेश, माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया जज कर रहे हैं. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्‍टेंट्स की एंट्री हो चुकी है.

Dance Deewane 3 : रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो को धर्मेश, माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया जज कर रहे हैं. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्‍टेंट्स की एंट्री हो चुकी है. इस वीकेंड बॉलीवुड के निर्देशक कोरियोग्राफर और अभिनेता रेमो डिसूज़ा डांस रियलिटी शो के ग्रैंड प्रीमियर में मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं. शो से जुड़ा एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें धर्मेश बेहद भावुक नजर आ रहे हैं.

बता दें कि, कुछ समय पहले रेमो डिसूज़ा को हार्ट अटैक आया था जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जिससे सुन कर उनके सारे फैंस और चाहनेवालों को गहरा धक्‍का लगा था. हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक है. अब शो में इससे जुड़ा एक एक्‍ट पेश किया गया तो वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए.

इस एक्‍टर को देखकर रेमो डिसूजा बेहद भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि इससे पहले वो कभी इतने भावुक नहीं हुए. वहीं शो के जज कोरियोग्राफर धर्मेश बेहद इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि, मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि आगे अगर कुछ हो, पहले मुझको हो, फिर उनको हो. वहां तक पहुंचे ही नहीं.’ शो के होस्‍ट राघव जुएल भी भावुक दिखे. बता दें कि शो को ग्रैंड प्रीमियर 20 मार्च को होनेवाला है.

Also Read: क्‍या OTT के बहाने जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार आलिया भट्ट पर साधा निशाना!

आपको बता दें कि, धर्मेश डांस इंडिया डांस के कंटस्टेंट रह चुके हैं. रेमो डिसूजा ने धर्मेश को उनके करिअर में आगे बढ़ने में काफी मदद की हैं. आज धर्मेश एक सफल कोरियोग्राफर है. धर्मेश कई फिल्‍मों में भी नजर आ चुके हैं. उनकी सोशल मीडिया पर अच्‍छी खासी फैन फ्लोविंग है.

बता दें कि रेमो ने कोरियोग्राफर के बाद उन्‍होंने निर्देशन की ओर कदम बढ़ाया. उन्‍होंने फिल्‍म फालतू फिल्‍म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्‍होंने ‘एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस’ (2013), ‘एबीसीडी 2 (2015) और’ रेस 3′ (2018) जैसी फिल्मों से धमाका किया. रेमो डिसूजा की पिछली फिल्‍म ‘स्ट्रीट डांसर 3D ’थी जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे. इसके अलावा कई चर्चित कोरियोग्राफर भी फिल्‍म में दिखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें