11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारु असोपा ने राजीव सेन से छुपाई थी अपनी पहली शादी, एक्ट्रेस बोली- बहुत मौके दिए…अब तलाक चाहिए

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच की लड़ाईयां इतनी बढ़ गई है कि वे अब एक दूसरे से तलाक चाहते हैं. अब चारु ने राजीव संग अपने रिश्ते पर बात की है.

एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट लव्ड कपल में से एक है. दोनों ने साल 2019 में एक दूसरे संग शादी रचाई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों में अनबन होना शुरू हो गया. जिसके बाद 2020 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. बाद में कपल ने एक दूसरे से सुलह कर लिया था. हाल ही दोनों माता-पिता बने है. एक्ट्रेस अपनी बेटी की तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. अब एक बार फिर से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है और अब ये मामला तलाक तक पहुंच गया है.

राजीव को लेकर चारु ने कही ये बात

चारु ने दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजीव संग अपने रिश्ते को लेकर कई सनसनीखेज खुलासा किया है. चारु का कहना है कि उसने अपने पति को कई सारे मौके दिए और अब वह तलाक चाहती है. हालांकि, राजीव सेन ने उन पर अपनी पहली शादी के बारे में छिपाने का आरोप लगाया है. चारु का कहना है कि उनकी शादी में अब कुछ नहीं बचा है. ”हर कोई जानता है कि पिछले तीन सालों से हमारी शादी में समस्याएं आ रही हैं. लेकिन मैं उन्हें मौके देती रहीं. पहले यह मेरे लिए था और फिर हमारी बेटी जियाना के लिए. पर वो एक मौका देते तीन साल कब निकल गए मुझे कुछ पता नहीं चला.

राजीव से तलाक चाहती हैं चारु

चारु ने आगे कहा, राजीव के पास भरोसे के मुद्दे हैं और मैं इसे अब और नहीं ले सकती. मैंने उन्हें एक साधारण नोटिस भेजा, जिसमें सौहार्दपूर्ण अलगाव के लिए कहा गया, क्योंकि हमारे रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा है. मैं अलग होना चाहती हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी एक जहरीले और अपमानजनक माहौल में बड़ी हो. मैं नहीं चाहती कि वह लोगों को एक-दूसरे को गालियां देते हुए देखें.

https://www.instagram.com/p/CdSYd-lpGPM/
Also Read: चारु असोपा और राजीव सेन की शादी में मची उथल-पुथल, कपल लेंगे तलाक? जानें लेटेस्ट अपडेट
राजीव ने चारु पर लगाया ये आरोप

राजीव का कहना है कि चारु ने अपनी पहली शादी को लेकर कुछ भी नहीं बताया. इस बारे में किसी को पता नहीं था. ”व्यावहारिक रूप से, उसके गृहनगर, बीकानेर (राजस्थान) के लोगों को छोड़कर, उसकी पहली शादी के बारे में कोई नहीं जानता था”. यह स्पष्ट रूप से हम सभी से छिपा था. तो, यह मेरे लिए एक झटके के रूप में आया, और इसने मुझे बुरी तरह झकझोर दिया. शादी के तीन साल और मुझे कोई जानकारी नहीं थी. मैं समझता हूं कि यह उसका अतीत था, लेकिन उसे कम से कम मुझे बताना चाहिए था और मैं इसे सम्मान के साथ स्वीकार करता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें