19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nach Baliye 10: क्या नच बलिए 10 को जज करेंगी बिपाशा बसु? ये दो सेलेब्स भी हो सकते हैं शामिल

Bipasha Basu can judge Nach Baliye 10 : बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं. बिपाशा की वेब सीरीज 'डेंजरस' 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस सीरीज के लिए एक्ट्रेस प्रमोशन में लगी हुई है. वही अब खबर आ रही है कि बिपाशा बसु नच बलिए 10 में जज बनकर आएंगी. हालांकि इस बारे में एक्ट्रेस ने कुछ कहा नहीं है.

Bipasha Basu can judge Nach Baliye 10 : बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं. बिपाशा की वेब सीरीज ‘डेंजरस’ 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस सीरीज के लिए एक्ट्रेस प्रमोशन में लगी हुई है. वही अब खबर आ रही है कि बिपाशा बसु नच बलिए 10 में जज बनकर आएंगी. हालांकि इस बारे में एक्ट्रेस ने कुछ कहा नहीं है.

दरअसल, जल्द ही नच बलिए 10 का आगाज होने वाला है. इसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित है. ऐसे में पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है कि चैनल और प्रोडक्शन शो को जज करने के लिए बिपाशा बसु, डेविड धवन, वैभवी मर्चेंट से बातचीत कर रहे हैं. वहीं, ये भी खबर है कि नच बलिए का 10वां सीजन करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है, सिर्फ बातचीत हुई है. हो सकता है जल्द ही इस बारे में अपडेट आ जाएगा औऱ तब तक सबकुछ फाइनल भी हो जाएगा. बता दें कि नच बलिए शो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. पिछला सीजन काफी हिट हुआ है. वहीं, बीते सीजन में में अहमद खान और रवीना टंडन ने शो को जज किया था. शो को होस्ट मनीष पॉल और वलूशा डिसूजा ने किया था.

Also Read: कंगना ने रणबीर कपूर पर साधा निशाना, एक्टर को बताया- ‘सीरियल स्कर्ट चेजर’, दीपिका के बारे में कही ये बड़ी बात

बता दें कि करीब 3 महीने तक चले डांस रिएलिटी शो नच बलिए 9 में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी विजेता बने थे. टॉप 3 में प्रिंस और युविका की जोड़ी अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, मधुरिमा तुला-विशाल आदित्य सिंह थे. वहीं, फिनाले के जज बॉलीवुड स्टार गोविंदा थे. गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी इस फिनाले में शामिल हुई थी.

फिल्मों की बात करें तो बिपाशा बसु आखिरी बार फिल्म ‘अलोन’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में वह अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं. शादी के बाद से ही बिपाशा बसु फिल्मों में नजर नहीं आई हैं. वहीं, अब वो अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘डेंजरस’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसमें उनके साथ करन सिंह ग्रोवर, सुयश राय, नताशा सूरी, सोनाली राउत और नितिन अरोड़ा जैसे स्टार है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें