मुंबई: अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी ने पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के लिए विज्ञापन किया है. इसमें वे एक परी के रुप में नजर आ रहीं हैं. तनिष्ठा हाल में हीं फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं हैं.
तनिष्ठा ने इस विज्ञापन के जरिये लोगों से बेसहारा कुत्तों, बिल्लियों को गोद लेने का आग्रह किया है. तनिष्ठा पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पेटा इंडिया के नए विज्ञापन में एक परी बनी हैं और वेलफेयर फॉर स्ट्रे डॉग्स संस्था द्वारा बचाए गए एक प्यारे से पिल्ले को गोद में उठाए हुए हैं.