मुंबई: अपने टेलीविजन कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ के साथ व्यस्त बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का कहना है कि कार्यक्रम से उन्हें आर्थिक लाभ तो कम होता है, लेकिन वह विभिन्न लोगों से मिलने के अनुभव से अभिभूत हैं.
ऐसी खबरें थीं कि आमिर इस कार्यक्रम के लिए कोई धनराशि नहीं ले रहे हैं लेकिन आमिर ने कहा, ‘‘मैं इस कार्यक्रम के लिए पैसे लेता हूं..मेरा मानना है कि मैं जो काम करता हूं उसके लिए मुङो पैसे लेने चाहिए. मैं पहले विज्ञापनों से अधिक पैसे कमाता था लेकिन अब मैं अधिक विज्ञापन नहीं करता. यदि मैं इसे वित्तीय, वाणिज्यिक तौर पर देखूं.तो मैं कम कमा रहा हूं.’’ आमिर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘:लेकिन: मेरी कमाई अन्य तरह से अधिक है..जैसे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों से मुलाकात, उनके जीवन को छूना. मैं अभिभूत महसूस करता हूं.’’