मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान आज 49 साल के हो गए और वह अपने परिवार के साथ सादगीपूर्ण तरीके से जन्म दिन मना रहे हैं.आमिर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आज 40 साल का हो जाने पर मुझे खुशी है. मैंने जीवन में काफी कुछ सीखा. यह रोमांचक यात्रा थी.. मुझे जो प्यार मिला, मैं उसके लिए आभारी हूं . मैं अल्लाह और अपने चहेतों का शुक्रगुजार हूं. मैं स्वस्थ जीवन की आशा करता हूं. ’’
उन्हें सबसे पहले उनकी पत्नी किरण राव ने जन्म दिन की बधाई दी.उन्होंने कहा, ‘‘किरण राव ने सबसे पहले मुझे बधाई दी. आज परिवार के साथ गुजारने का दिन है. मैं पूरा दिन परिवार के साथ बिताने जा रहा हूं. ’’ आमिर ने कहा कि उन्हें अपने अच्छे दोस्त सलमान खान के फोन का इंतजार है.उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे अबतक फोन नहीं किया. यदि वह मुझे याद करेंगे तो मुझे शुभकामना देंगे. मैं उनके फोन का इंतजार है.’’ आमिर के लिए पिछला साल बहुत ही निराला रहा और इस साल उन्हें ऐसी ही उम्मीद है.उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल, ‘धूम 3’ रिलीज हुई और उसने अच्छा प्रदर्शन किया. इस साल मेरे पास ‘पीक’ है जो क्रिसमस में रिलीज होगी. फिर मेरे पास सत्यमेव जयते हैं. उसे हम तीन हिस्सों में दिखायेंगे.’’