मुंबई:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सैफ अली खान एक साथ फिर साथ नजर आ सकते हैं. खबरों की माने तो राहुल ढ़ोलकिया के निर्देशन में एक फिल्म आने वाली है. इसका नाम रईस बताया जा रहा है. इसमें दोनों एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं. इसके पहले दोनों एक साथ फिल्म कल हो न हो में साथ काम किया है. राहुल ने इसके पहले ‘परज़ानिया’ जैसी उम्दा फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख के करीबी माने जाने वाले रितेश सिद्ववानी और फरहान अख्तर अपने बैनर एकसल इंटरटेनमेंट के तले कर रहे है.
रईस में पहले शाहरुख खान के अलावा फरहान अख्तर की भी मुख्य भूमिकाएं थीं. इस फिल्म में शाहरुख शराब की कालाबाजारी करने वाले तस्कर जबकि फरहान अख्तर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने वाले थे. अब चर्चा है कि फरहान खान रईस में अब डेट्स प्रॉब्लम के कारण काम नहीं कर सकेंगे. चर्चा है कि अब राहुल ने फरहान अख्तर की जगह सैफ अली खान को लेने का निर्णय किया है. शाहरुख और सैफ इसके पहले ‘कल हो ना हो’ में एक साथ काम कर चुके हैं. रईस की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की जाएगी.