लाहौर:दिग्गज अभिनेता ओम पुरी और अभिनेत्री दिव्या दत्ता ‘तेरी अमृता’ नामक नाटक के मंचन के लिए लाहौर पहुंचे हैं. इस नाटक का मंचन 12 से 15 मार्च के बीच यहां के अलहमरा आर्ट सेंटर में किया जायेगा.
पुरी ने वाघा सीमा पर संवाददाताओं से कहा, ‘लाहौर देखने की मेरी इच्छा आज पूरी हो रही है. मैं पहले भी पाकिस्तान आया हूं, लेकिन लाहौर देखने का मौका नहीं मिला था.’ उन्होंने कहा कि वह लाहौर में अपना जन्मदिन मनायेंगे. नाटक के मंचन का आयोजन बर्फी थियेटर प्रोडक्सन की ओर से किया जा रहा है.