24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे किसी ने लांच नहीं किया, अपनी मेहनत से सारी भूमिकाएं पाईं: हुमा कुरैशी

नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने पांच साल के फिल्म करियर में अधिकतर मल्टीस्टारर फिल्में की हैं. लेकिन उनका कहना है कि उन्हें इस बात का अफसोस नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में पहचान बनायी. हुमा का कहना है कि किसी ने भी उन्हें खास तरह से तैयार किए गए […]

नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने पांच साल के फिल्म करियर में अधिकतर मल्टीस्टारर फिल्में की हैं. लेकिन उनका कहना है कि उन्हें इस बात का अफसोस नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में पहचान बनायी.

हुमा का कहना है कि किसी ने भी उन्हें खास तरह से तैयार किए गए किरदार नहीं दिए और उन्‍होंने खुद यह मुकाम हासिल किया है. 30 साल की अभिनेत्री ने 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्‍म में उनके किरदार की सराहना हुई थी.

हुमा ने इसके बाद ‘लव शव ते चिकन खुराना’, ‘डी-डे’, ‘डेढ इश्किया’, ‘एक थी डायन’ और ‘बदलापुर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. अभिनेत्री ने कहा, ‘सच में कोई योजना नहीं थी. ‘डेढ इश्किया’ तक मैंने हर फिल्म के लिए ऑडिशन दिए.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं यह बेहद गर्व के साथ कहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह मेरी मेहनत के कारण मुझे मिले. यह मेरे लिए तैयार नहीं किए गए थे, मेरे लिए योजना नहीं बनायी गयी थी. किसी ने भी मुझे लांच करने का फैसला नहीं किया.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने इसपर काम किया. मैं दिल्ली से हूं, मैंने थियेटर किया है और मैं इस तरह से आयी. इसलिए मैं इस बात को लेकर गर्व महसूस करती हूं कि मेरा करियर आगे की तरफ बढा और मैं कम से कम नीचे की तरफ नहीं जा रही.’

हुमा गुरिंदर चड्ढा की फिल्म ‘द वॉयसराय हाउस’ से हॉलीवुड में पर्दापण करने जा रही हैं और उन्होंने निर्देशक की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं गुरिंदर के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. यह एक खूबसूरत फिल्म है और गुरिंदर को चीजों को दिलचस्प ब्रिटिश-भारतीय तरीके से देखने के लिए जाना जाता हैं.’

अभिनेत्री की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2′ इस हफ्ते रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सुभाष के निर्देशन में बनी फिल्म में हुमा अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें