मुंबई:हनी सिंह के फैंस भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में हैं. यदि कहा जाए कि उन्हें हॉट सनी लियोन का साथ मिल गया है तो सचमुच यह सोने पे सुहागा वाली बात होगी. लेकिन हुआ कुछ ऐसा ही है. इन दोनों की जोड़ी को परदे में एकता कपूर ने उतारा है. दोनों के रागिनी एमएमएस-2 के मोस्ट अवेटेड सांग चार बोतल वोदका का टीजर एकता ने रिलीज कर दिया है.
हालांकि यह सिर्फ दस सेकंड का है लेकिन एकता कपूर के मार्केटिंग के फंडे को खूब रास आता है. इसमें हनी सिंह जहां अपने रैप का जादू बिखेर रहे हैं, वहीं सनी भीगे बदन के साथ गाने को हॉट बनाने के काम में बखूबी लगी हैं. फिर फिल्म की टैगलाइन दो में ज्यादा मजा है, दर्शकों की कल्पनाओं को पंख लगाने के लिए काफी है. हालांकि चार बोतल वोदका 28 फरवरी को रिलीज होगा. भूषण पटेल की हॉरर और सेक्स का छौंक लिए रागिनी एमएमएस-2 21 मार्च को रिलीज हो रही है.